6 करोड़ PF खाताधारकों को लिए बड़ी खबर, EPFO ने नियमों में किया बदलाव
My Job alarm - देश के कर्मचारियों के हित में हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के खाताधारक अब व्यक्तिगत जरूरतों के लिए अपने PF खाते से पहले के मुकाबले ज्यादा पैसों की निकासी कर पाएंगे। ईपीएफओ (EPFO) ने अपने कर्मचारियों को ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए ये कदम उठाया है जिससे कि उनकी आथिर्क मदद हो जाए। अब पीएफ अकाउंट होल्डर्स 50000 की जगह 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं।
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Labor Minister Mansukh Mandaviya) ने सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर इस सप्ताह की शुरुआत में इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही नियमों में एक और बदलाव किया गया है। आइए विस्तार से जान लें इन सभी बदलावों के बारे में...
अब ये तो आप सब जानते ही है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO NEW RULES) संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि, पेंशन और बीमा जैसी विभिन्न कर्मचारी-संबंधित योजनाओं की देखरेख करता है। EPFO द्वारा प्रबंधित प्राथमिक योजनाओं में से एक कर्मचारी भविष्य निधि (EPF scheme) योजना है। सरकार ने अब नियमों को आसान बना दिया है और भविष्य निधि (PF) खातों से एकमुश्त निकासी की सीमा बढ़ा दी है।
इस पर मंडाविया का कहना है कि अगर आप भी एक EPFO अकाउंट होल्डर हैं और परिवार में कोई इमरजेंसी की स्थिति पड़ जाती है तो अब आप पहले से अधिक राशि की निकासी कर सकते हैं। इस पर जानकारी देते हुए मंडाविया ने कहा कि एकमुश्त राशि की सीमा को बढ़ा दिया गया है। साथ ही नौकरी शुरू होने के 6 महीने के भीतर ही निकासी की सुविधा दी गई है। बता दें कि इससे पहले पीएफ अकाउंट होल्डर्स (PF account holders) को लंबा इंतजार करना पड़ता था। यानी अगर वे 6 महीने के भीतर ही नौकरी छोड़ देते हैं तो भी अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल (Withdraw money from PF account) सकेंगे।
नए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से निकासी प्रक्रिया होगी सरल-
केंद्रीय श्रम मंत्री (Union Labor Minister) मनसुख मंडाविया ने आगे कहा कि सरकार ईपीएफओ परिचालन को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है, इसमें सरकार का उद्देश्य ग्राहकों के लिए चुनौतियों को कम करना है। उन्होंने एक नए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत (Launch of digital infrastructure) की घोषणा की, जो निकासी प्रक्रिया को सरल बनाता है और जल्दी पैसा निकालने की सुविधा देता है।
कैसे निकाल सकते हैं अपने PF अकाउंट से पैसे?
पीएफ अकाउंट होल्डर्स मेडिकल ट्रीटमेंट, एजुकेशन या फैमिली से जुड़ी किसी भी इमरजेंसी के लिए EPFO अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।
सबसे पहले अपको ईपीएफओ सदस्य ई-सेवा पोर्टल पर जाना होगा। यहां मेम्बर वाले सेक्शन में जाएं।
फिर यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), पासवर्ड और कैप्चा का उपयोग करके लॉग इन करें।
एक बार लॉगिन करने के बाद 'ऑनलाइन सर्विसेज' टैब पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेनू से 'क्लेम (फॉर्म -31, 19, 10सी और 10डी)' चुनें।
अब आगे बढ़ने से पहले अपने पर्सनल डिटेल, जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जानकारी वेरीफाई करें और डिटेल अपडेट करें।
अब आंशिक निकासी के लिए फॉर्म 31 चुनें और लिस्ट से पैसे निकालने का कारण बताएं।
इसके बाद सबमिट करने के बाद आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करें।
सबमिशन के बाद आप 'ऑनलाइन सर्विसेज' टैब में 'ट्रैक क्लेम स्टेटस' विकल्प के तहत अपने क्लेम स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
आमतौर पर 7 से 10 वर्किंग डेज में EPFO की ओर से आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
कब निकाल सकते हैं फंड से पैसा
अगर आप एक कर्मचारी है तो आप ये बात अच्छे से जानते होंगे कि ईपीएफओ (epfo account holders) अपने अकाउंट होल्डर्स को कई तरह की सर्विस और सुविधाएं मुहैया कराता है। बता दें कि पेंशन से लेकर मेडिकल या अन्य जरूरी कामों के लिए फंड निकासी की अनुमति देता है। खुशी की खबर ये है कि अब आप इमरजेंसी फंड के तौर पर पीएफ (pf fund withdrawl amount) से 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये निकासी कर सकते है, जिसका मतलब है कि आप मेडिकल, शादी, एजुकेशन या फैमिली के अन्य जरूरी कामों के लिए पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं।
EPFO देता है 8.25% का ब्याज
EPFO जैसे भविष्य निधि, संगठित क्षेत्र में करोड़ो कर्मचारियों को रिटायरमेंट आय मुहैया कराता है। ये फंड कामकाजी व्यक्तियों, विशेष रूप से सैलरीड मिडिल क्लास (salaried middle class saving fund) के लिए जीवन भर की सेविंग के प्राथमिक सोर्स के रूप में काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेविंग पर ब्याज दर (interest rate on savings) वर्तमान में EPFO द्वारा वित्तीय वर्ष (financial year) 2024 के लिए 8.25 प्रतिशत तय की गई है।