My job alarm

देशवासियों को PM की ओर से बड़ा तोहफा, मिल रहा बेहद कम ब्याज पर Home Loan, जान लें कौन कर सकता है अप्लाई

PM scheme on Home Loan :होम लोन लेकर घर खरीदने का सोच रहे लोगों के लिए एक बेहद खुशी की खबर है। अब भारत सरकार की ओर से एक ऐसी स्कीम का आगाज किया जा रहा है जिससे कि आपको बेहद कम ब्याज दर पर होम लोन (Home loan at low interest rate) की सुविधा मुहैया कराई जाने वाली है। चलिए देर किस बात की, आइए जल्दी से जान लें कौन-कौन कर सकता हे इस लोन के लिए अप्लाई...
 | 
देशवासियों को PM  की ओर से बड़ा तोहफा, मिल रहा बेहद कम ब्याज पर Home Loan, जान लें कौन कर सकता है अप्लाई

My job alarm - (Pradhan Mantri Awas Yojana) एक इंसान की बेसिक जरूरतों में रोटी, कपड़ा, मकान पानी सब शामिल होता है। इनमें से अगर एक भी कमी होती है तो जीवन निर्वाह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन्ही बेसिक जरूरतों को पूरा कराने के लिए सरकार समय-समय पर सही कदम उठाती रहती है जिसके चलते सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन (government chemes) किया जाता  है। क्योंकि अगर बात की जाए रोटी और कपड़े की तो एक बार के लिए कमाई करके हम रोटी और कपड़े का तो जुगाड़ कर लेते हैं, लेकिन खुद की छत यानी अपना खुद का घर लेने का सपना पूरा करना इतना आसान नहीं है। 


वैसे भी आज के महंगाई (inflation today)  के इस दौर में हम सभी पूरी कोशिश के साथ अपना घर लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए लोग होम लोन को भी अपनाते हैं। जबकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सरकार द्वारा भी विभिन्न योजनाएं निकाली जाती रहती हैं।


प्रधानमंत्री आवास योजना 


हमारे भारत देश की सरकार यानी मोदी सरकार की ओर से लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ (Benefits of Pradhan Mantri Awas Yojana) दिया जाता है। इस योजना के दायरे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल हैं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कैसे सस्ते में मकान मिलेगा?


देश की लगभग 1 करोड़ जनता को मिलेगा लाभ


सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना यानि कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana launch date) अर्बन 2.0 के तहत 5 सालों में 1 करोड़ परिवार लाभ उठा चुके हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में घर बनाना, खरीदना या किराय पर लेने के लिए सरकार द्वारा 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ (Benefits to poor and middle class families) दिया जाएगा। पीएम आवास योजना के तहत 2.30 लाख करोड़ की सरकारी मदद मिलेगी।


4 तरह के कंपोनेंट शामिल


आधारित निर्माण (BLC)
भागीदारी में किफायती आवास (AHP)
किफायती किराये के आवास (ARH)
ब्याज सब्सिडी योजना (ISS)


योजना का लाभ उठाना चाहते है तो प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) के तहत एलिजिबल लाभार्थी (Pradhan Mantri Awas Yojana Eligible Beneficiaries) ऊपर बताए गए इन 4 घटकों में से कोई एक कंपोनेंट चुन सकता है। ब्याज सब्सिडी योजाना के अनुसार होम लोन पर ब्याज पर सब्सिडी मिल सकेगी।


जान लें ब्याज सब्सिडी योजना की पूरी डिटेल


योजना के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 में चार कंपोनेंट्स शामिल हैं। उन्हीं में से एक ब्याज सब्सिडी योजना भी है, जिसके तहत होम लोन पर सब्सिडी मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर आपका मकान 35 लाख रुपये तक की कीमत वाला है तो 25 लाख रुपये तक का होम लोन (Home loan under PMAY) लेने पर लाभार्थी को 12 सालों की अवधि के लिए पहले 8 लाख रुपये के लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को 5 साल की अवधि पर किश्तों में पुश बटन के जरिए 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी (subsidy on loan) मिलेगी।

क्या है ब्याज सब्सिडी योजना के लिए एलिजिबिलिटी


कमजोर वर्ग (EWS)
निम्न आय वर्ग (LIG)
मध्यम आय वर्ग (MIG)


कैसे और कहां से उठा सकते हैइस योजना का लाभ


आप को बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ आप घर बैठे भी उठा सकते हैं। इस योजना के पात्र होने पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of PM Awas Yojana ) पर जाना होगा। वहां जाकर आप उस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर उसका लाभ के भागीदारी बन सकते है। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now