My job alarm

Home Loan, कार लोन और गोल्ड लोन में होने जा रहा बड़ा बदलाव, RBI की सख्त चेतावनी

Gold Loan Rules : गोल्ड लोन लेने वालों के लिए बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, RBI ने पिछले कई दिनों से Gold Loan बांटने वाली कंपनियों पर नाराजगी जताई है और गोल्ड लोन देने में उनके द्वारा अपनाए जा रहे तौर-तरीकों को लेकर चेतावनी जारी की है। अब गोल्ड लोन से जुड़े कुछ अहम नियमों (gold loan ke naye niyam) में बदलाव की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद अब यह नई योजना शुरू हो सकती है। इससे ग्राहकों को नई सुविधाएं मिलेंगी। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से 

 | 
Home Loan, कार लोन और गोल्ड लोन  में होने जा रहा बड़ा बदलाव, RBI की सख्त चेतावनी

My job alarm - (New Rules For Gold Loan): आरबीआई  Gold Loan देने वाली कंपनियों के तौर-तरीकों को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुका है। आरबीआई कई बार तौर-तरीकों में सुधार करने और ग्राहकों के हितों का ध्यान रखने की सलाह दे चुका है। लेकिन चेतावनी मिलने के बाद भी बार-बार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। अब गोल्ड लोन देने को लेकर सख्त चेतावनी दी है। आरबीआई ने गोल्ड लोन (RBI new guideline for Gold Loan) देने की प्रक्रिया में नए नियम लागू करने के निर्देश दिए हैं, इन नियमों के लागू होने के बाद गोल्ड लोन प्रोसेस में बड़ा बदलाव होना तय है।

इंडस्ट्री मंथली परिशोधन योजना 

गोल्ड लोन इंडस्ट्री मंथली परिशोधन योजना शुरू करने की तैयारी में हैं जिसके बाद, बैंक और गोल्ड लोन कंपनियां उपभोक्ताओं से लोन शुरू होने के बाद इसका भुगतान मासिक किस्तों (Gold loan with emi option) में ब्याज और मूलधन के साथ करने के लिए कह सकती हैं। अगर ये नए नियम लागू हो जाते हैं तो इसके तहत कंपनियों को होम लोन, ऑटो लोन की तरह है गोल्ड लोन पर ईएमआई का ऑप्शन (gold loan with EMI payment plans) देना होगा।गोल्ड लोन देने वाले बैंक भी सोने के बदले लोन देने के लिए रेकरिंग लोन रूट तलाश रहे हैं।


गोल्ड लोन के ईएमआई ऑप्शन

हाल ही में आई ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर बैंकिंग अफसर ने कहा, इस संबंध में रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) का आदेश साफ है। आरबीआई चाहता है कि गोल्ड लोन कंपनियां, लोन लेने वाले की भुगतान क्षमता की जांच करें और केवल गिरवी रखे जेवर पर निर्भर नहीं रहें, इसलिए गोल्ड लोन के ईएमआई के ऑप्शन (RBI new rules for Gold Loan) पर बात की जा रही है।

RBI ने किया सर्कुलर जारी

RBI ने इससे पहले 30 सितंबर को जारी एक सर्कुलर (RBI circular for gold loan) में भी आभूषणों और जेवर के बदले लोन देने में गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को इशारा किया था। ऐसा तब हुआ जब केंद्रीय बैंक ने गोल्ड लोन की सोर्सिंग, वैल्युएशन, ​​​​नीलामी पारदर्शिता, एलटीवी अनुपात की निगरानी और जोखिम भार के मामलों में कई तरह की खामियां पाई। आरबीआई और बैंक नियामक का इस बारे में मानना है कि यह आंशिक भुगतान के साथ गोल्ड लोन(how to do gold loan payment) को आगे बढ़ाना एक गलत परंपरा है।


भुगतान का नया विकल्प


हाल ही कि एक रिपोर्ट के अनुसार पाया कि, फिलहाल गोल्ड लोन देने वाले बैंक, बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन का ऑप्शन देते हैं, जिसमें जो व्यक्ति लोन लेता है वह अवधि समाप्त होने के बाद पूरी राशि चुका देता है। इसमें उन्हें किसी भी मासिक भुगतान की आवश्यकता (Gold Loan Finance ke options) नहीं रहती है। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन है यह है लोन लेने वाले के पास धन उपलब्ध हो तब आंशिक भुगतान कर दे। लेकिन, लेकिन, RBI ने इस तरीके पर चिंता जाहिर की है जिसके बाद बैंक और एनबीएफसी गोल्ड लोन में रिपेमेंट सिस्टम (gold loan repayment system) में सुधार के लिए ईएमआई ऑप्शन के बारे में विचार कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now