My job alarm

Bank Update : बैंकों में कब से लागू होगा 5 दिन वर्किंग, रोजाना 40 मिनट एक्ट्रा खुलेंगे बैंक, पढ़ें अपडेट

Banking 5 Days Working: भारत में बैंकों के लिए 5 दिन वर्किंग की बहस फिर से तेज हो गई है। वर्तमान में, बैंक सप्ताह में छह दिन काम करते हैं, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। बैंक कर्मचारियों ने लंबे समय से 5 दिन काम करने की मांग की है। बता दें कि इस प्रस्ताव के लागू होने पर ग्राहकों को बैंक शाखाओं में जाने के लिए पूर्व नियोजन करना आवश्यक होगा, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) का प्रयोग कम है।

 | 
Bank Update : बैंकों में कब से लागू होगा 5 दिन वर्किंग, रोजाना 40 मिनट एक्ट्रा खुलेंगे बैंक, पढ़ें अपडेट

My job alarm - (Bank 5 days Working) भारत में बैंकों के लिए 5 दिन वर्किंग की बहस फिर से तेज हो गई है। वर्तमान में, बैंक सप्ताह में छह दिन काम करते हैं, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। बैंक कर्मचारियों ने लंबे समय से 5 दिन काम करने की मांग की है। हालांकि, इसके लागू होने की उम्मीद दिसंबर 2024 में जताई जा रही है, लेकिन यह प्रस्ताव अभी भी वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। (Bank Updates)

क्या है प्रस्ताव?

भारतीय बैंक संघ (IBA), जो बैंकों के बड़े संगठन है, और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने कई बार 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव रखा है। इस योजना का उद्देश्य वैश्विक बैंकिंग नियमों के अनुसार कामकाज को ढालना, कर्मचारियों के लिए बेहतरी और उत्पादकता में सुधार करना है। दिसंबर 2023 में IBA और बैंक यूनियनों के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसमें 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव शामिल था। इसके बाद 8 मार्च 2024 को IBA और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (AIBOC) ने 9वें जॉइंट नोट पर हस्ताक्षर किए। इस नोट में शनिवार और रविवार को छुट्टी के साथ 5 दिन वर्किंग लागू करने का खाका पेश किया गया। (5 days working bank update)

ग्राहकों पर असर-

इस प्रस्ताव के लागू होने पर ग्राहकों को बैंक शाखाओं में जाने के लिए पूर्व नियोजन करना आवश्यक होगा, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) का प्रयोग कम है। इससे ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, बैंक यूनियनों ने आश्वासन दिया है कि 5 दिन काम करने का निर्णय ग्राहक सेवा के घंटे पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालेगा। इसके तहत, बैंक शाखाओं (Bank Branch) के समय को लगभग 40 मिनट बढ़ाने और डिजिटल सेवाओं को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है, जिससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी।

5 दिन वर्किंग की योजना को लागू करने में कई चुनौतियां भी हैं..

नियामक मंजूरी: आरबीआई (Reserve Bank of India) और वित्त मंत्रालय की मंजूरी इस बदलाव के लिए अनिवार्य है।

बैंकिंग सर्विस: भारत जैसे बड़े और डाइवर्स देश में बिना रुके बैंकिंग सर्विस को बनाए रखना एक बड़ा काम है।

यूनियन और मैनेजमेंट की सहमति: काम के घंटों, सैलरी और अन्य ऑपरेशन संबंधी बदलावों को लेकर कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच आम सहमति बनना जरूरी है।

अन्य देशों में कितने दिन काम करते हैं बैंक-

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में बैंक पहले से ही 5 दिन वर्किंग पर काम कर रहे हैं। भारतीय बैंकों (Indian Bank) के लिए इस मॉडल को अपनाने की प्रेरणा अक्सर इन देशों से मिलती है। हालांकि, भारत की सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियां अलग हैं, जिसके चलते इस योजना को ध्यान से लागू करना होगा।

क्या होगा आगे?

IBA और UFBU के बीच बातचीत जारी है, लेकिन सरकार से अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के महासचिव रूपम रॉय (Rupam Roy, general secretary of All India Bank Officers Confederation) ने बताया कि यूनियन जल्द ही आंदोलन की योजना बना रही है। उन्होंने UFBU की अन्य यूनियनों और संघों को भी इस आंदोलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। यह संकेत करता है कि बैंक अधिकारियों की मांगें गंभीर हैं और वे सरकार से सक्रिय कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं। आंदोलन का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में सुधार लाना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now