My job alarm

Bank - इस बैंक की FD पर मिल रहा है तगड़ा इंटरेस्ट, 31 तारीख तक है फायदा उठाने का आखिरी मौका

Bank FD News - अगर आप कम समय में निवेश कर अधिक लाभ कमाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि साल 2024 खत्म होने में 12 दिन बचे हैं, और FD में ज्यादा ब्याज कमाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है। इन स्पेशल FD की अंतिम निवेश तारीख 31 दिसंबर 2024 है। ऐसे में आप भी फटाफट निवेश कर लें-

 | 
Bank - इस बैंक की FD पर मिल रहा है तगड़ा इंटरेस्ट, 31 तारीख तक है फायदा उठाने का आखिरी मौका

My job alarm - (FD Rates) साल 2024 खत्म होने में 12 दिन बचे हैं, और FD में ज्यादा ब्याज कमाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है। पंजाब एंड सिंध बैंक और आईडीबीआई बैंक विशेष FD ऑफर कर रहे हैं। इन स्पेशल FD की अंतिम निवेश तारीख 31 दिसंबर 2024 है। यदि आप कम समय में निवेश कर अधिक लाभ कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा अवसर है। सही समय पर सही निर्णय लेने से आप अपने निवेश को अधिकतम लाभ दिला सकते हैं। 

IDBI Bank स्पेशल एफडी-

IDBI Bank की स्पेशल एफडी उत्सव एफडी 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन की है जिसमें 31 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। जनरल पब्लिक को 300 दिनों की एफडी पर 7.05%, 375 दिनों की एफडी पर 7.25%, 444 दिनों की एफडी पर 7.35% और 700 दिनों की एफडी पर 7.20% का ब्याज मिल रहा है।

IDBI उत्सव 444 दिनों की FD स्कीम (IDBI Utsav Special 400 days FD)-

आईडीबीआई बैंक नियमित ग्राहकों NRI और NRO ग्राहकों को 444 दिनों की एफडी अब 7.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये पहले 7.25% था, जिसे आज बढ़ा दिया गया है। बैंक निवेशकों को इस एफडी (Fixed Deposit) को समय से पहले पैसा निकालने और बंद करने की सलाह देता है।

IDBI उत्सव एफडी स्कीम 375 दिन-

आईडीबीआई बैंक वर्तमान में 375 दिनों की उत्सव एफडी पर बुजुर्गों को 7.75% ब्याज प्रदान कर रहा है, जबकि नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों के लिए यह दर 7.25% है। यह विशेष एफडी योजना ग्राहकों को समय से पहले पैसे निकालने या एफडी बंद करने का विकल्प भी देती है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) को बेहतर रिटर्न देने के लिए लाभदायक है, साथ ही अन्य ग्राहकों के लिए भी आकर्षक ब्याज दरें पेश करती है। इस योजना के तहत निवेश करने से ग्राहकों को सुरक्षित और लाभकारी अवसर मिलता है।

IDBI उत्सव 300 दिनों की एफडी स्कीम-

आईडीबीआई बैंक 300 दिनों की उत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.55% ब्याज दे रहा है। वहीं, नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 300 दिनों की एफडी पर 7.05% का ब्याज दे रहा है। ये एफडी भी समय से पहले पैसा निकालने की इजाजत देता है।

IDBI Bank के एफडी के नियम-

IDBI Bank की एफडी में समय से पहले पैसा निकाल सकते हैं।

IDBI बैंक के रेगुलर FD पर इंटरेस्ट रेट्स-

7-30 दिन 3.00%

31-45 दिन 3.25%

46- 90 दिन 4.00%

91-6 महीने 4.50%

6 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 5.75%

1 साल से 2 साल तक (375 दिन और 444 दिन को छोड़कर) 6.80%

2 साल से 5 साल 6.50%

5 साल से 10 साल 6.25%

10 साल से 20 साल 4.80%

5 साल 6.50%

IDBI बैंक की स्पेशल एफडी-

ब्याज दर (% सालाना)

स्पेशल एफडी - सामान्य/एनआरई/एनआरओ- सीनियर सिटीजन

300 दिन 7.05 7.55

375 दिन 7.25 7.75

444 दिन 7.35 7.85

700 दिन 7.20 7.70

पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम-

पंजाब एंड सिंध बैंक  (Punjab ans Sindh Bank) विभिन्न स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं पेश कर रहा है, जिनकी निवेश की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है। 222 दिनों की FD पर 6.30% का ब्याज मिलेगा, जबकि 333 दिनों के लिए यह 7.20% है। 444 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर 7.30% निर्धारित की गई है। 555 दिनों की FD पर सबसे अधिक, 7.45% ब्याज मिलेगा। 777 दिनों की FD पर 7.25% का ब्याज मिलेगा, और 999 दिनों की FD पर 6.65% का ब्याज किया गया है। ये योजनाएं निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश करती हैं, जिससे वे अपनी बचत को अच्छी तरह से वृद्धि कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now