My job alarm

Bank - आज और कल बंद रहेंगी HDFC बैंक की ये सर्विस, नेट बैंकिंग भी रहेगा ठप

HDFC Bank - एचडीएफसी बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि आज और कल कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। यह निर्णय बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रखरखाव कार्य के तहत लिया गया है-

 | 
Bank - आज और कल बंद रहेंगी HDFC बैंक की ये सर्विस, नेट बैंकिंग भी रहेगा ठप

My job alarm - HDFC UPI Service: HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि आज और कल कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। यह निर्णय बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रखरखाव कार्य के तहत लिया गया है। इन दो दिनों के दौरान ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड लेनदेन, नेट बैंकिंग (net banking), मोबाइल बैंकिंग, UPI और डिमैट लेनदेन जैसी कई सेवाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने ग्राहकों से सहयोग की अपील की है और अपेक्षित असुविधा के लिए खेद जताया है। (HDFC Bank Update)

आज बंद रहेंगी ये सेवाएं-

1:00 से 1:30 बजे तक: क्रेडिट कार्ड लेनदेन नहीं हो सकेगा।
2:30 से 5:30 बजे तक: नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, फंड ट्रांसफर (UPI, IMPS, NEFT, RTGS), मर्चेंट पेमेंट्स, खाता संबंधी जानकारी और डिपॉजिट सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

5:00 से 7:00 बजे तक: डिमैट लेनदेन प्रभावित रहेगा।
10:00 बजे (14 दिसंबर) से 12:00 बजे (15 दिसंबर) तक: नेट बैंकिंग के ऑफर टैब का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।


15 दिसंबर को भी रहेंगी कुछ सेवाएं बंद-

1:00 से 5:00 बजे तक: नए नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड लेनदेन अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

HDFC बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपनी बैंकिंग एक्टिविटी पहले से ही प्लान कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। इस शेड्यूल में रुकावट केवल रखरखाव के कारण है, जो बैंकिंग प्रणाली को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक है। (HDFC Bank Schedule)

ग्राहकों को किया अलर्ट-

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों से सहयोग की अपील की है, urging them to avoid bank services during designated times. बैंक ने कहा कि ग्राहकों को अपने जरूरी बैंकिंग कार्य पहले से निपटाने चाहिए। यह कदम ग्राहकों को लंबे समय तक बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से उठाया गया है। बैंक की यह पहल उनकी प्रणाली में सुधार और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए है। ग्राहकों से अपेक्षाकृत है कि वे इस अस्थायी असुविधा को समझें और समय पर अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंक की सलाह का पालन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now