My job alarm

Bank Service Charge: करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, अब 1 तारीख से ATM से पैसे निकालने पर देना होगा इतना चार्ज

Bank Service Charges update : बैंक में सेविंग खाता है तो आप एटीएम का इस्तेमाल तो कभी न कभी जरूर करते ही होंगे। तो एटीएम का इस्तेमाल अब आपको महंगा पड़ने वाला है। जी हां, हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि आने वाली 1 तारीख से इस पर लगने वाले चार्जिस में बढ़ोतरी होने वाली है। आइए जान लें कि कितनी हुई है चार्जिस में वृद्धि...
 
 | 
Bank Service Charge:  करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट

My job alarm -  बैंकों की ओर से लगातार ग्राहकों के लिए चौकाने वाले ऐलान किए जा रहे है। बैंक अपनी सेवाओं के लिए ग्राहकों से शुल्क लेता है। लेकिन इन दिनों हर चीज पर लगने वाले शुल्क में बढोतरी की जा रही है। हर तरह के शुल्क को लगातार बढ़ाया ही जा रहा है। इनमें शामिल है-  ATM से पैसे निकालना (cash withdrawl charges), बैलेंस देखना, चेकबुक (chequebook service charge) लेना और दूसरी बैंकिंग सुविधाएं।

अब इस सभी सर्विस में से कई शुल्क कम हैं लेकिन कई तो आपको तगड़ा झटका देने वाला है। इतना ही नही, जो सुविधाएं आपको अभी तक बिना चार्ज दिए मिल रही थी, इसके बाद से आपको उन पर भी चार्ज देना होगा। 


उदाहरण के लिए मान लीजिए एटीएम लिमिट (ATM withdrawl limit) के मुताबिक आप पैसे निकाल सकते थे जिस पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं जाता था, इन बदलावों के बाद आपको हर बार निकासी पर चार्ज (charge on withdrawal) लग सकता है और इसकी पूरी संभावना है। 


ATM से पैसे निकालना अब पड़ेगा महंगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एटीएम से हर महीने पैसे निकालने के लिए हर बैंक पर अलग सीमा तय की गई होती है। इसके तहत आप बिना किसी एकस्ट्रा चार्ज (extra charges from bank on customers) के पैसे निकाल सकते हैं। अब गौर करने वाली बात ये है कि इसमें शुल्क तब लगता है था जब आप लिमिट से ज्यादा पैसा निकालते (Withdraw money more than limit) थे। लेकिन नए नियम (new rules from 1 october) के लागू होने के बाद से अगर दूसरे बैंक से पैसा निकाल रहे हैं तो उसका शुल्क बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल 20 से 25 रुपये तक का चार्ज लगता है।


मिनिमम बैलेंस
बैंकों के इस नियम के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए कि कई बैंको में खाते को चालू रखने के लिए कुछ रकम का होना जरूरी होता है। अगर तय रकम से कम बैंक होगी तो उसपर जुर्माना (penalty on low balance in account) लगाया जा सकता है। ये जुर्माना बैंकों के हिसाब से 100 से लेकर 600 तक हो सकता है। इसलिए मिनिमम बैलेंस (minimum balance in account) होना बेहद जरूरी है। 


चेक बुक पर चार्जिस
बहुत से बैंकों के नियमों के मुताबिक हर साल एक सीमित संख्या पर फ्री में चेकबुक (free check book service by bank) दी जाती है। लेकिन इन नए नियमों के बाद आपको ज्यादा चेकबुक के लिए शुल्क देना होगा। इसके अलावा अगर चेक बाउंस या रद्द होता है तो उसपर भी आपको पैसा देना होगा। यानि कि चेक बाउंस (cheque bounce service) होने पर आपको सजा के तौर पर जुर्माने का भुगतान करना होगा। 


SMS से पैसे निकालने पर चार्ज
आप चाहे किसी भी जरिए से पैसों का लेन देन करें आपको इसके लिए बैंकों की ओर से एसएमएस की सुविधा दी जाती है जिससे कि आपको जानकारी मिलती (charges on SMS service by bank) है। और बैंक की इस  इसके लिए बहुत कम शुल्क लगता है। लेकिन इस नए नियमों के बाद 10 से 25 तक हो सकता है। इसके अलावा NEFT, RTGS या IMPS से पैसे ट्रांसफर (money transfer charges) करने पर भी शुल्क लगाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now