My job alarm

Bank News - HDFC, PNB समेत इन 8 बैकों ने बदले FD रेट, चेक करें किसमें कितना मिल रहा रिटर्न

Bank FD Rates - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके फायदे की है। दरअसल आपको बता दें कि एचडीएफसी (HDFC) और पीएनबी (PNB) समेत इन बैकों ने एफडी रेट में बदलाव किया है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर दिसंबर के महीने में किन-किन बैंकों ने एफडी रेट में बदलाव किए, नई दरें लागू होने के बाद अब किसमें कितना रिटर्न मिल रहा है-

 | 
Bank News - HDFC, PNB समेत इन 8 बैकों ने बदले FD रेट, चेक करें किसमें कितना मिल रहा रिटर्न

My job alarm - (Bank Revised Interest rate on FD) दिसंबर का महीना बैंकों के लिए महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि इस दौरान कई बैंकों ने अपनी तय एफडी रेट में बदलाव किया है। इसमें सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। कुछ बैंकों ने बल्क एफडी रेट में परिवर्तन किया है, जबकि अन्य ने जनरल एफडी रेट को संशोधित किया है।

इस बदलाव के बाद, ग्राहकों को नई दरों पर एफडी करने का मौका मिला है। उदाहरण के लिए, कुछ प्रमुख बैंकों ने अपनी रिटर्न रेट्स को 5% से 7% के बीच बढ़ाया है। दिसंबर के महीने में किन-किन बैंकों ने एफडी रेट में बदलाव किए, नई दरें लागू होने के बाद अब किसमें कितना रिटर्न मिल रहा है आइए एक-एक जानते हैं।

सरकारी बैंक-

बैंक ऑफ महाराष्ट्र-

 बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने दिसंबर में एफडी रेट में बदलाव किया है। जिसके चलते बैंक आम नागरिकों को 7 दिन से लेकर 5 साल से अधिक के एफडी पर सालाना 2.75% से लेकर 7.35% दर पर ब्याज ऑफर कर रहा है। जिसमें कुछ खास अवधि वाली एफडी स्कीम भी शामिल हैं। बैंक सीनियर सिटिजन एफडी (Senior Citizen Bank FD) पर आम लोगों के मुकाबले 0.5 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है.बैंक के एफडी स्कीम पर नई दरें 11 दिसंबर 2024 से लागू हैं।

पंजाब नेशनल बैंक-

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने इस महीने एफडी रेट (FD rate) में दूसरी बार बदलाव कर दिया है। बैंक ने 7 दिन से लेकर 10 साल के बल्क एफडी पर ब्याज दरें बदली हैं। 3 करोड़ से 10 करोड़ के एफडी पर नई दरें 17 दिसंबर से लागू हैं। इससे पहले 13 दिसंबर को बैंक ने बदलाव किया था। बैंक में अब एफडी पर सालाना 6% से लेकर 7.50% तक ब्याज मिल रहा है। इससे पहले बैंक ने बल्क एफडी के लिए दरें इस महीने 13 दिसंबर 2024 को बदली थी। 

वहीं अधिकतम 3 करोड़ तक के एफडी पर बैंक अपने आम ग्राहकों को सालाना 3.50 से 7.25 फीसदी के बीच और सीनियर सिटिजन एफडी पर सालाना 4 से 7.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके लिए आखिरी बार ब्याज दरों में बदलाव अक्टूबर 2024 में बदलाव किया गया था। (pnb bank fd rates)

प्राइवेट बैंक-

कर्नाटक बैंक-

प्राइवेट सेक्टर के बैंक कर्नाटक ने साल के आखिरी महीने के शुरूआत में ही अपने विभिन्न अवधि वाले एफडी रेट में बदलाव किए। बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 करोड़ तक के एफडी पर 3.5% से 7.50% तक ब्याज और सीनियर सिटिजन एफडी पर 8% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। 3 करोड़ तक के एफडी पर बदली हुई ब्याज दरें बैंक में 2 दिसंबर 2024 से ही लागू हैं। 

आरबीएल बैंक-

कर्नाटक बैंक के बाद रेट बदलने वाले प्राइवेट बैंकों की इस लिस्ट में अगला नाम आरबीएल बैंक (RBL Bank) का है. बैंक में नई दरें 15 दिसंबर 2024 से लागू हैं। 7 दिनों से लेकर 120 महीनों की एफडी पर आरबीएल बैंक अपने आम ग्राहकों को 3.50% से 8% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। समान टे्न्योर वाले सीनियर सिटिजन एफडी (senior citizen fd rate) पर बैंक में 4% से लेकर 8.50% तक सालाना दर से ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दरें अधिकतम 3 करोड़ तक निवेश पर लागू हैं।

फेडरल बैंक-

बताता जा रहा है कि फेडरल बैंक (Federal Bank) ने हाल ही में एफडी रेट में बदलाव किया है। बैंक में नई दरें 16 दिसंबर 2024 से लागू हैं। बैंक अपने आम ग्राहकों 7 दिन से 5 साल से अधिक टेन्योर वाले एफडी पर 3% से 7.40% सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक में 3.50% से 7.90% सालाना दर से ब्याज मिल रहा है।

एक्सिस बैंक-

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने हाल ही में विभिन्न अवधि वाली एफडी दरों में बदलाव किया है। 5 करोड़ रुपये से अधिक की जनरल और सीनियर सिटिजन एफडी पर नई दरें 21 दिसंबर 2024 से लागू हुई हैं। बैंक अब आम ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4.75% से 7.30% सालाना ब्याज दर पेश कर रहा है। वहीं, 5 करोड़ रुपये से अधिक के समान टेन्योर वाली सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक 4.75% से 7.8% तक के रिटर्न की पेशकश कर रहा है। (Axis bank fd rates)

एचडीएफसी बैंक-

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक, ने 22 दिसंबर 2024 से बल्क एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये संशोधन 2 करोड़ से अधिक के नॉन-बिथड्रॉल एफडी और 5 करोड़ से ऊपर के एफडी योजनाओं के लिए हैं। इससे पहले, 5 दिसंबर 2024 को 3 करोड़ से 5 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया था। 3 करोड़ से कम की एफडी पर आखिरी बदलाव 24 जुलाई 2024 को हुआ था। वर्तमान में, आम लोगों को 3 करोड़ से कम की एफडी पर 3 से 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दरें 3.50 से 7.90% सालाना हैं। ये परिवर्तन ग्राहकों के लिए बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं। (HDFC Bank fd rates)

स्मॉल फाइनेंस बैंक-

Equitas Small Finance Bank-

साल के आखिरी महीने की शुरुआत में Equitas Small Finance Bank ने एफडी रेट में बदलाव किया है। अब आम ग्राहकों को 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर सालाना 3.50% से 8.25% तक ब्याज मिलेगा। 60 साल से ऊपर के ग्राहकों को 0.5% अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। निवेशकों के लिए सबसे अधिक रिटर्न 888 दिन की एफडी पर प्राप्त होगा। नई दरें 2 दिसंबर 2024 से लागू हैं, जो ग्राहकों के लिए बेहतर निवेश विकल्प उपलब्ध कराएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now