My job alarm

Bank Loan - विदेश में पढ़ने का है सुनहरा मौका, ये बैंक दे रहा बिना गारंटी के 50 लाख तक का एजुकेशन लोन

Bank Loan - अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन फंड की कमी महसूस कर रहे हैं, तो इस बैेंक (State Bank of India) का कोलैटरल फ्री एजुकेशन लोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आपको बता दें कि यह लोन विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा (Loans to students pursuing higher education abroad) के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करता है-

 | 
Bank Loan - विदेश में पढ़ने का है सुनहरा मौका, ये बैंक दे रहा बिना गारंटी के 50 लाख तक का एजुकेशन लोन

My job alarm- (Loan for Study Abroad) अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन फंड की कमी महसूस कर रहे हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का कोलैटरल फ्री एजुकेशन लोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हाल ही में, SBI ने इस लोन की लिमिट को बढ़ा दिया है, जिससे छात्र बिना किसी संपत्ति के गारंटी देने के अपने सपनों की ओर बढ़ सकते हैं। यह लोन विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा (Loans to students pursuing higher education abroad) के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करता है। हम इस लोन के सभी फायदों और शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, ताकि आप सही निर्णय ले सकें।

क्या है SBI कोलैटरल फ्री एजुकेशन लोन?

SBI Global Ed-Vantage एक एजुकेशन लोन है, जो छात्रों को विदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फुल टाइम कोर्स के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह लोन छात्रों को बिना किसी कोलैटरल के 50 लाख रुपये तक लेने की अनुमति देता है, जिससे वे अपनी पढ़ाई के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों का वित्तीय बोझ कम करना है। SBI Global Ed-Vantage के तहत छात्र आकर्षक ब्याज दरों और लचीले चुकौती विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई का सपना साकार हो सके।

SBI Global Ed-Vantage के फायदे-

- SBI का एजुकेशन बहुत से खास फायदों के साथ आता है। सबसे पहले इस लोन ऑप्शन (Option) के साथ आपको कोई कोलैटरल देने की जरूरत नहीं होती है और आपको 50 लाख तक का लोन मिल जाता है।

- इसके अलावा लोन रीपेमेंट (loan repayment) के लिए 15 साल तक का समय मिलता है। यानी कि छात्र आसानी ने हर महीने EMI के जरिए इसकी पेमेंट कर सकते हैं। ये लोन आसानी से और बहुत सी कम समय में स्वीकार कर लिया जाता है।

- छात्र आयकर अधिनियम की धारा 80(ई) के तहत टैक्स बेनिफिट्स (tax benefits) भी पा सकते हैं। इससे एजुकेशन लोन पर दिए गए ब्याज पर छूट  मिलती है। स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रोग्राम (certificate programme) और किसी सब्जेक्ट में डायरेक्ट प्रोग्राम के लिए इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रोसेसिंग फीस और इंटरेस्ट रेट-

आपको बता दें कि हर एप्लिकेशन (application) के लिए 10,000 रुपये का प्रोसेसिंग फीस (processing fees) ली जाती  है। कोर्स पीरियड और रीपेमेंट हॉलीडे (repayment holiday) के दौरान लोन पर सिंपल इंटरेस्ट (loan simple interest) लगता है। बता दें कि 7.5 लाख से 50 लाख रुपये के बीच के लोन के लिए ब्याज दर 10.15% है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now