Bank Loan: नौकरी वालों को भी बैंक नहीं देगा लोन, जानिए क्या है कारण
Bank Loan News : बेशक आपके पास नौकरी हो, लेकिन लोन लेना आपके लिए आसान नहीं होगा। इसके पीछे बड़ा कारण है। आज के समय में इमरजेंसी में कभी भी पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अक्सर लोग बैंकों से लोन का सहारा ही लेते हैं। हालांकि बेरोजगार को लोन देना सैलरी वाले व्यक्ति को लोन देने के मुताबिक ज्यादा जोखिम भरा होता है, लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि कई लोगों के पास नौकरी होने के बावजूद उनको बैंकों से लोन नहीं मिल पाता है। कई बार नौकरी पेशा लोगों की लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट(Loan Updates News) हो जाती है। आइए जानते हैं इसका क्या कारण हैं।
My job alarm - (Loan News) कई लोन तो ऐसे होते हैं जो आपको बिना किसी नौकरी के भी मिल जाते हैं जैसे-पर्सनल लोन।इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करने होते हैं। हालांकि कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास नौकरी होने के बावजूद उनको बैंकों के द्वारा लोन (Kin logo ko nhi mil pata hai loan) नहीं मिल रहा है।
इसके लिए आपको इन बातों का पता होना चाहिए कि आपके पास नौकरी होने के बावजूद क्यों आपकी लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट(kyu hoti hai Loan Request Reject) हो रही है। आपको बता दें कि ये कुछ कारणों के चलते होता है।ऐसे में इन बातों का पता लगाकर आपको उसमें सुधार करना चाहिए।
क्रेडिट स्कोर का होगा यह रोल-
लोन लेने के लिए सबसे अहम रोल होता है आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) का। आपका क्रेडिट स्कोर ही यह तय करता है कि आपको कितना लोन मिलेगा और आपको लोन देने में बैंक का कितना जोखिम है। आपके क्रेडिट स्कोर से यह पता चल जाता है कि आपकी वित्तीय लेन-देन कैसी है।
आपकी लोन रिक्वेस्ट कैंसिल होगी या नहीं। हर बैंक ने इसकी एक लिमिट तय की होती है,जैसे कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच (Loan lene ke liye Credit Score kitna hona Chiye )होता है। बैंकों की लिमिट के अनुसार इससे नीचे सिबिल स्कोर होने पर आपको लोन नहीं दिया जाता है। आमतौर पर बेस्ट सिबिल स्कोर तो 750 से ऊपर का ही माना जाता है जिसमें आपको आसानी से लोन मिल जाता है। लेकिन इससे कम अगर स्कोर है तो लोन मिलने में आपको परेशानी हो सकती है।
न्यूनतम आय की शर्त करनी होगी पूरी-
इसके साथ ही अगर आप एक से ज्यादा लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं या इसकी इंक्वायरी करते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। वहीं, आपने अगर पहले से ही ज्यादा लोन ले रखें हैं तो ऐसे में आपको दूसरा लोन लेने में मुश्किलें आ सकती है। अगर आप इनकी ईएमआई का समय पर भूगतान नहीं करते हैं तो आपका सिबिल खराब हो सकता है। बैंक आसानी से ऐसे लोगों को लोन नहीं देते हैं। इसके साथ ही अगर आप बैंकों की न्यूनतम आय वाली शर्त को पूरा नहीं कर रहे हैं तो आपकों बैंकों से लोन नहीं( kis Wajh se apki loan request reject Hoti hai) मिल पाएगा।
नौकरी कैसी निभाती है लोन लेने में अहम रोल-
आपकी नौकरी का भी लोन लेने की प्रक्रिया में अहम रोल होता है। अगर आप किसी नौकरी (Naukri krne walo ko ku nhi mil pata loan)में ज्यादा दिन तक नहीं टिकते हैं तो इससे भी आपके सिबिल पर इफेक्ट पड़ सकता है और आपका सिबिल खराब होता है तो आको लोन (loan Updated News) मिलने में परेशानी हो सकती है। लोन लेते समय आपके दस्तावेजों की भी जांच होती है ऐसे में अगर आपके दस्तावेज फर्जी या फिर गलत हैं तो आपको लोन नहीं दिया जाएगा