My job alarm

CIBIL Score खराब होने के कारण बैंक नहीं दे रहा लोन, जानिये इसका समाधान

Low CIBIL Score Solution :अगर आपको किसी कार्य के लिए बैंक से लोन लेना पड़ जाए और सिबिल स्कोर खराब होने पर बैंक मना कर दे आपकी परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको सबसे पहले सिबिल स्कोर (CIBIL score ko kaise thik kren) को सुधारने की जरूरत होगी। 300 से कम सिबिल स्कोर होने पर लोन रिजेक्शन के ही चांस होते हैं तथा 600 से 900 के बीच का सिबिल स्कोर सही माना जाता है। आपको सिबिल स्कोर खराब होने के कारणों को जरूर जान लेना चाहिए, ताकि आप सिबिल स्कोर को सही रख सकें। 

 | 
CIBIL Score खराब होने के कारण बैंक नहीं दे रहा लोन, जानिये इसका समाधान

My job alarm - (how to improve CIBIL Score) लाइफ में इमरजैंसी होने पर कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में बैंक से लोन लेने का विकल्प ध्यान में आता है। लेकिन बैंक से किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना जरूरी है। इसके खराब होने से आपका लोन (CIBIL score kaise thik hoga)अटक जाता है। अब सवाल यह है कि सिबिल स्कोर खराब हो तो इसे कैसे सुधारा जाए, ताकि आपको लोन लेने में परेशानी न आए। आमतौर पर 650 से 900 के बीच का सिबिल स्कोर सही माना जाता है।

 


सिबिल स्कोर के बारे में यह जानना भी जरूरी

 


सिबिल स्कोर मोटे तौर पर यही है कि बैंक से किए गए वित्तीय लेन-देन में आपका रवैया कैसा रहा है। इससे फाईनेंशियल कंडीशन का हिसाब देखा जाता है। इसे अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर (CIBIL score kaise check kren)चेक किया जाता है। क्रेडिट हिस्ट्री देखें तो इसमें ग्राहक की कर्ज चुकाने की क्षमता, समय पर भुगतान करने की आदत और कर्ज के रकम की मात्रा देखी जाती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा (Good CIBIL score kitna hota hai) है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा और ब्याज दरें भी अधिक नहीं होंगी।

 

क्रेडिट हिस्ट्री भी होती है तैयार

 


बता दें कि आजकल हर किसी का बैंक में खाता होता है। आपके खाते से ही बैंक के साथ आपके वित्तीय लेन-देन की जांच परख होती रहती है। इस रिपोर्ट को आधार बनाकर सिबिल स्कोर रिपोर्ट (CIBIL score kaise sudharen) बनती है। इससे बैंक ग्राहक का सिबिल स्कोर निर्धारित होता है। इसी आधार पर क्रेडिट हिस्ट्री भी तैयार होती है। इसलिए सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है।

 


इन कारणों से खराब होता है CIBIL score

 


वैसे तो सिबिल स्कोर कई कारणों खराब हो सकता है। इसमें से मुख्य कारण है समय पर लोन की ईएमआई या क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न होना। क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल, अधिक रकम का लोन (loan process ki jankari)होने से भी सिबिल स्कोर बिगड़ता है।


ऐसे सुधारें CIBIL score को

 


अगर आपका सिबिल स्कोर खराब (cibil score khrab hone par kya kren) हो गया है तो इसे ठीक करने के लिए बैंक का बकाया कर्ज जल्द से जल्द चुका दें। अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो इसका उपयोग सीमित करें और समय पर बिल चुकाएं। इससे आपका सिबिल स्कोर सुधरेगा(cibil score kaise sudhrega)। आप लोन लेते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्याज दर कम से कम हो। अपनी आय व खर्च को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी क्षमता लोन को चुकाने की हो।

 

क्रेडिट एजेंसी की मदद लें


आप अपना क्रेडिट स्कोर (credit score khrab hone ke nuksan) सुधारने के लिए क्रेडिट हेल्प एजेंसी से की मदद ले सकते हैं। एजेंसी की  जांच परख कर लेना बहुत जरूरी है। इसे अपने विवेक से देख लें। सिबिल स्कोर सुधारने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है कि बैंक से अपने वित्तीय लेन-देन में सुधार जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now