Bank Holidays - RBI ने जारी की छुटि्यों की लिस्ट, जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holidays in January 2025 - बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने जनवरी 2025 के लिए बैंक छुट्टियों की नई लिस्ट जारी की है। जिसके चलते इस माह में देशभर में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे... ऐसे में आप भी फटाफट चेक कर लें छुटि्याें की लिस्ट-

My job alarm - (Bank Holidays in January 2025) नया साल करीब है, और इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने जनवरी 2025 के लिए बैंक छुट्टियों की नई लिस्ट जारी की है। इस माह में देशभर में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे, लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि सभी राज्यों में ये छुट्टियां एक साथ नहीं होंगी। इनमें राष्ट्रीय, स्थानीय और सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं। राज्यों के अनुसार छुट्टियों की तिथियां अलग-अलग हो सकती हैं, जिससे ग्राहकों को अपनी बैंकिंग आवश्यकताओं की योजना बनानी होगी। (Bank Holiday list)
जनवरी 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट-
1 जनवरी: नए साल का दिन
देश के कई राज्यों में बैंक नए साल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
2 जनवरी: नववर्ष और मन्नम जयंती
मिजोरम में नववर्ष और केरल में मन्नम जयंती (Mannam Jayanti in Kerala) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
5 जनवरी: रविवार
सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश।
6 जनवरी: गुरु गोबिंद सिंह जयंती
हरियाणा और पंजाब में गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
11 जनवरी: दूसरा शनिवार
महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
12 जनवरी: रविवार और स्वामी विवेकानंद जयंती
सभी बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा। इस दिन स्वामी विवेकानंद जयंती भी है। (bank news)
14 जनवरी: मकर संक्रांति और पोंगल
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में मकर संक्रांति और पोंगल के कारण बैंक बंद रहेंगे।
15 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और मकर संक्रांति
तमिलनाडु, असम और अन्य राज्यों में ये लोकल त्योहार मनाए जाएंगे।
16 जनवरी: उज्जावर तिरुनल
तमिलनाडु में उज्जावर तिरुनल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
19 जनवरी: रविवार
सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश।
22 जनवरी: इमोइन
मणिपुर में इमोइन त्योहार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में नेताजी की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।
25 जनवरी: चौथा शनिवार
महीने का चौथा शनिवार होने के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
पूरे देश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
30 जनवरी: सोनम लोसर
सिक्किम में सोनम लोसर के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
अपनी योजना बनाएं-
छुट्टियों के दौरान बैंकिंग सेवाओं में रुकावट हो सकती है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से छुट्टियों की पुष्टि करें और अपने आवश्यक कामों की योजना समय पर बना लें ताकि कोई असुविधा न हो। सही जानकारी से आप तैयार रह सकते हैं। (Bank Holidays list)