My job alarm

Bank Holidays List : दिसंबर महीने में इतने दिन बैंकों पर लटके रहेंगे ताले, चेक करें लिस्ट

Bank Holidays December 2024 :देशभर में कई अवसरों पर बैंकों में अवकाश रहता है। इन छुटि्टयों के दिन आप किसी तरीके का कोई बैंक का काम नहीं करा पाएंगे। दिसंबर माह में बैंकों की 15 से भी अधिक छुटि्टयां (Bank Holiday) रहने वाली हैं। इन अवसर पर देश के कई राज्यों में अलग-अलग बैंकों पर ताला लगा रहेगा। अगर आपको कोई बैंक का काम है तो तुरंत करा लें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आईये नीचे खबर में जानते हैं किस- किस दिन बैंक बंद रहेंगे। 

 | 
Bank Holidays List : दिसंबर महीने में इतने दिन बैंकों पर लटके रहेंगे ताले, चेक करें लिस्ट 

My job Alarm - हर माह की तरह दिसंबर महीने की शुरुआत से पहले ही आरबीआई द्वारा छुटि्टयों की लिस्ट जारी कर दी गई है। ऐसे में बता दें कि अगले माह कई दिन बैंक बंद (december bank holidays) रहेंगे। आपकी कोई बैंकिंग प्रक्रिया या बैंक संबंधी कोई कार्य अधूरा या पेंडिंग है तो उसे फटाफट निपटा लें। कहीं ऐसा न हो कि आप अपने बैंक के कार्य को अगले महीने पर टाल दें और फिर अवकाश के कारण परेशानी खड़ी हो जाए।  


देशभर में कई कारणों की वजह से बैंक बंद रहते हैं, इन अवसरों के अलावा रविवार और दूसरी और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद (december me kab kab bank band rhenge) रहते हैं। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी।

 

 

दिसंबर माह में आने वाली हैं ये छुटि्टयां


दिसंबर में बैंकों की छुट्‌टी वाली डिटेल को देखें तो आपको बता दें कि दिसंबर माह में कई ऐसे पर्व आ रहे हैं। जिनमें बैंकों का हॉलीडे रहता है। बैंकों की छुट्टी को लेकर आरबीआई हर माह केलेंडर (RBI holiday calender) जारी करता है। जिसके मुताबिक देशभर में छुटि्टयों को तय किया जाता है। दिसंबर में सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस जैसे कई पर्व व दिवस  आ रहे हैं, जिनकी अलग-अलग राज्य में अपनी महत्ता है। इस कारण अलग-अलग राज्यों में बैंकों का अवकाश भी रहेगा। 

अलग-अलग राज्यों में ऐसे रहेंगी बैंकों की छुट्टी 


3 दिसंबर (शुक्रवार) को माह के पहले सप्ताह में सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर गोवा राज्य में बैंकों (december bank holidays list december 2024) पर ताला लटका रहेगा, अवकाश के कारण यहां बैंक बंद रहेंगे।
12 दिसंबर मंगलवार के दिन मेघालय में पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
18 दिसंबर (बुधवार) को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मेघालय में 18 दिसंबर को भी बैंकों में काम नहीं होगा।
19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस है। इसलिए गोवा में बैंक बंद रहेंगे, इस दिन कई अन्य विभागों में भी छुट्‌टी की जा सकती हैं।
24 दिसंबर (गुरुवार) वह दिन है जो क्रिसमस की पूर्व संध्या का है। इस कारण से पूर्वी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जिनमें मिजोरम, नागालैंड और मेघालय शामिल हैं।
25 दिसंबर बुधवार को क्रिसमस के दिन देशभर में बैंकों की छुटि्टयां रहेंगी।
26 दिसंबर (गुरुवार) को भी कई जगह क्रिसमस के कार्यक्रम होंगे, इस कारण अलग-अलग राज्यों में बैंकों में काम नहीं होगा व अवकाश रहेगा।
27 दिसंबर (शुक्रवार) को भी क्रिसमस डे को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इस वजह से बैंकों पर ताला लटका रहेगा।
30 दिसंबर (सोमवार): मेघालय में 30 दिसंबर को यू कियांग नांगबाह के अवसर पर बैंक बंद रहगे।
31 दिसंबर (मंगलवार): 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या होने की वजह से मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं अन्य राज्यों में बैंक खुले रहने वाले हैं।

इन दिनों भी बैंक रहेंगे बंद


इन सरकारी छुट्टियों के अलावा भी बैंक 1,8, 15, 22, 29 दिसंबर को बंद रहने वाले हैं। साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से पूरे देशभर में इन दिनों बैंक बंद (bank holidays on Christmas) रहेंगे। इसके साथ ही में 14,18 दिसंबर (शनिवार) को दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों की छुटि्टयां रहने वाली है। 

बैंकों की छुट्टियों के दिन होंगे ये काम


बैंकों की आधिकारिक छुट्टियों आप बैंक (banks closed) का कोई भी काम नहीं करा सकते हैं इनके अलावा आप digital banking, UPI, आईएमपीएस और नेट बैंकिंग जैसी किसी भी मेथड से पेमेंट कर सकते हैं। इन पेमेंट मेथड की मदद से आप चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों का भुगतान कर सकते हैं और प्रीपेड फोन रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, यात्रा के लिए होटल और टिकट बुक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now