My job alarm

Bank Holidays in November : नवंबर में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, चेक कर लें पूरे महीने की लिस्ट

November Bank Holidays : वैसे तो हर माह में बैंकों की छुटि्टयां आती ही रहती हैं, लेकिन नवंबर माह में कुछ ज्यादा ही छुटि्टयां एक साथ आ रही हैं। पूरे माह में कई दिनों तक बैंक बंद (November Bank Holidays List) रहने वाले हैं। अगर आपको बैंक संबंधी कोई जरूरी काम हैं तो फटाफट निपटा लें, नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है। आइये डिटेल से जानते हैं एक नवंबर को दिवाली के अलावा कब-कब नवंबर में कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे।

 | 
Bank Holidays in November : नवंबर में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, चेक कर लें पूरे महीने की लिस्ट

My job alarm - (bank holidays in November) नवंबर माह की पहली ही तारीख को दीवाली (diwali festival)पड़ रही है। दिवाली के आसपास और भी कई त्योहार आ रहे हैं। इस कारण से कई छुटि्टयां एक साथ होने वाली हैं। ऐसे में देशभर में कई जगह बैंक भी बंद रहेंगे। इन त्योहारों के अलावा नवंबर में कुछ शनिवार व रविवार के कारण भी बैंकों में काम नहीं होगा। कुल मिलाकर नवंबर माह में कई छुटि्टयां पड़ रही हैं।

बैंक जाने से पहले आप इस खबर में इन छुटि्टयों (October November Bank Holidays)की पूरी जानकारी ले लें। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और छुट्‌टी के कारण आपका काम रुक जाए और समय की भी बर्बादी हो। बैंकों की छुटि्टयों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (online bank services) जारी रहेंगी, आप इनके जरिये अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं।

October और November में इन दिनों में बंद रहेंगे बैंक


31 अक्टूबर : दिवाली (दीपावली)/नरक चतुर्दशी/काली पूजा/सरदार पटेल जयंती को लेकर बंद रहेंगे बैंक।
1 नवंबर को  दीपावली, कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम मणिपुर में बैंक (november me kab kab bank band hain) बंद रहेंगे।
2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, विक्रमी संवत नए साल के दिन गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।


3 नवंबर : भाई दूज रविवार (सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे)
7 नवंबर  : छठ पूजा, शाम का अर्घ्य देने के लिए रांची और पटना में बैंक बंद
8 नवंबर : वेंगाला के कारण मेघालय और छठ पूजा, सुबह का अर्घ्य, के लिए रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे। दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
10 नवंबर 2024 : रविवार
12 नवंबर : ईगास – बग्वाल के कारण देहरादून 
15 नवंबर  : गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा के कारण बेलापुर, आइजोल, भुवनेश्वर, देहरादून, जयपुर, तेलंगाना, हैदराबाद, जम्मू, नागपुर, चंडीगढ़, भोपाल, इटानगर, कानपुर, जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, रांची, मुंबई, कोहिमा, शिमला, श्रीनगर, लखनऊ और श्रीनगर  में बैंकों की छुट्‌टी रहेगी।
17 नवंबर  : रविवार ।
18 नवंबर 2024 : कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु
23 नवंबर 2024 : सेंग कुट्सनेम, चौथा शनिवार।
24 नवंबर 2024 : रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे ।


इन Online सेवाओं का उठाएं लाभ


बैंक की छुट्टियों के दौरान ऐसा नहीं है कि ग्राहकों के बैंक संबंधी सभी काम रुक जाएंगे। वे ऑनलाइन सेवाओं के जरिये अपने कई तरह के लेन-देन कर सकते हैं। यूपीआई ( UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाएं (Digital Banking) बैंकों की छुट्‌टी होने पर भी सुचारु रूप से चलती रहती हैं।

Net banking का  यूज करें: बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग के जरिये मनी ट्रांसफर ,बिलों का भुगतान आदि आसानी से कर सकते हैं।


UPI  से पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की मदद लें। इसके लिए आप UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का इस्तेमाल कर बैंकों की छुट्‌टी रहने पर भी आसानी से लेन देन कर सकते हैं।


Mobile banking: आजकल स्मार्टफोन पर किसी भी बैंक की ऐप के जरिए कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। फंड ट्रांसफर करना हो या  मोबाइल रिचार्ज या फिर यूटिलिटी बिल पेमेंट करनी हो। इन सबको mobile banking से किया जा सकता है।


ATM : एटीएम की सुविधा बैंक बंद रहने पर भी 24 घंटे ली जा सकती है। पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एटीएम हमेशा खुले रहते हैं। एटीएम में कार्डलेस जैसी सुविधाओं का भी फायदा आप उठा सकते हैं। यहां पर यह भी बता दें कि ग्राहकों को बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों के बारे में पता कर लेना चाहिए, क्योंकि देशभर में हर राज्य में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now