My job alarm

Bank Holidays : अगले महीने 17 दिन बैंको में लटका रहेगा ताला, नही होगा काम काज, चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays December 2024 : बैंको में छुट्‌टी से लोगों के कई काम काज रूक जाते है। इन्हे समय से निपटा लेना ही बेहतर होता है। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग पड़ा है और आप उसे अगले महीने पर टाल रहे है तो आपको बता दें कि अगले महीने में बैंको में पूरे 17 दिन का अवकाश रहने वाला है। इसलिए आपको बैंक जाने से पहले छुटि्टयों की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए। 
 | 
Bank Holidays : अगले महीने 17 दिन बैंको में लटका रहेगा ताला, नही होगा काम काज, चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

My Job Alarm - (Bank closed in December 2024) साल का अंत नजदीक है। बस एक महीने के बाद आप नए साल का स्वागत करने वाले है। उससे पहले दिसंबर जो कि साल का आखिरी महीना है उसमें बैंक जाने से पहले हमारी ये खबर आपको बेहद काम आने वाली है। ये तो आप जानते ही है कि बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई (RBI holiday list 2024)  राज्यवार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों (Regional and national bank holidays) की जानकारी देता है। बता दें कि दिसंबर 2024 में बैंकों में पूरे 17 दिन अवकाश रहेगा। इन 17 दिनों में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा राष्ट्रीय और क्षे‍त्रीय छुट्टियां भी शामिल हैं। बैंकों में महीने के प्रत्येक रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। साथ ही कई त्‍योहारों और कुछ अन्य खास मौकों पर भी बैंक बंद रहते हैं। 


दिसंबर 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट


अगर दिसंबर में छ़ुटि्टयों (Bank Holidays December) की बात करे तो दिसंबर में बैंक सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस समारोह, यू कियांग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसरों पर बंद रहेंगे।


बैंक बंद होने पर कैसे होगा लेनदेन


आजकल के डिजिटल युग में कोई काम ऐसा नही है जो कि लंबे समय तक रूक सके। बैंकों की आधिकारिक छुट्टियों (official holidays of banks) के दौरान ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई (UPI), आईएमपीएस और नेट बैंकिंग जैसे तरीकों के साथ अपने जरूर ट्रांजैक्शन (online transactions) कर सकते हैं। इसमें चेक बुक ऑर्डर करना, बिलों का भुगतान करना, प्रीपेड फोन रिचार्ज करना, पैसे ट्रांसफर करना, यात्रा के लिए होटल और टिकट बुक करना, अपने खर्च की डिटेल देखने जैसी चीजें शामिल हैं। आप हर तरह की पेमेंट ही आज डिजिटली कर सकते है। 


अलग-अलग राज्यों में कब-कब रहेगा बैंक में अवकाश 


3 दिसंबर (शुक्रवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।


12 दिसंबर (मंगलवार): पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।


18 दिसंबर (बुधवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।


19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।


24 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।


25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।


26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस आयोजन के कारण अलग-अलग जगह बैंक अवकाश।


27 दिसंबर (शुक्रवार): कई जगहों पर क्रिसमस के आयोजन की छुट्टी।


30 दिसंबर (सोमवार): यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।


31 दिसंबर (मंगलवार): को नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।


इसके अलावा 1,8, 15, 22, 29 दिसंबर (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी (weekly bank holiday) होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14,18 दिसंबर (शनिवार) को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now