My job alarm

Bank Holidays : 31 दिसंबर से पहले 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

Bank Holidays in december : अगर आपका कोई बैंक से संबंधित काम बाकी है तो इससे फोरन निपटा लें। दिसंबर माह खत्म होने में कुछ ही समय बाकी है और इसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। बैंकों के कई काम ऐसे भी होते हैं जो इसी साल निपटाने जरूरी होते हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले आपको एक बार इस माह की हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday list) जरूर से चैक कर लेनी चाहिए ताकि बैंक में जाकर आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो। 

 | 
Bank Holidays : 31 दिसंबर से पहले 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

My job alarm - (Bank Holiday in December 2024): आरबीआई की ओर से हर महीने बैंकों के लिए हॉलिडे केलेंडर जारी किया जाता है। इसकी मदद से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि जिस दिन बैंक में आप जा रहे हैं उस दिन बैंक (Bank Holiday update) खुला है या नहीं। दिसंबर माह आधा बीत गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में बैंकों में कई छुटि्टयां (RBI Holiday calendar) रहने वाली हैं। आपको बैंक का काम निपटाने के लिए 5 ही दिन मिलेंगे। इस अवधि में आपको फटाफट अपने कामों को निपटा लेना चाहिए। आइए विस्तार से जाते हैं दिसंबर 2024 की हॉलिडे लिस्ट।

10 दिन रहेंगे बैंक बंद


दिसंबर के महीने के बाकी दिनों में बैंक सिर्फ 5 ही दिन खुलने वाला है। बाकी के दस दिन बैंकों की छुट्‌टी रहेगी। इन छुट्टियों के दौरान आप बैंक (bank holidays december 2024) में जाकर कोई भी काम नहीं करा सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन सुविधाएं बैंकों की छुटि्टयों के दौरान भी जारी रहेगी। इन ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी में नेट बैंकिंग, NEFT और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन को शामिल किया गया है। 

दिसंबर 2024  के बाकी दिनों की ये है हॉलिडे लिस्ट-


18 दिसंबर 2024 : यू सोसो थाम पुण्यतिथि (मेघालय)
19 दिसंबर 2024 : गोवा लिबरेशन डे
24 दिसंबर 2024 : क्रिसमस ईव (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
25 दिसंबर 2024 : क्रिसमस (पैन-इंडिया)
26 दिसंबर 2024 : क्रिसमस (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
27 दिसंबर 2024 : क्रिसमस (नागालैंड)
30 दिसंबर 2024 : यू कियांग नांगबह (मेघालय)
31 दिसंबर 2024 : न्यू ईयर ईव/नामसोंग (मिज़ोरम और सिक्किम)


इन दिनों के अलावा सभी बैंक (bank holidays list december 2024) हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। इसके साथ ही में रविवार को बैंक की छुट्‌टी रहेगी। 

डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं रहेंगी जारी


दिसंबर 2024 में ऊपर बताए गए दिनों पर बैंकों का अवकाश (bank holidays next week) रहेगा। लेकिन आप बाकी कामों को प्रभावी रूप से करा सकते हैं। इन दिनों में डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स की सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा। ऑनलाइन सुविधाओं (Online banking) के अलावा भी आप चेक बुक ऑर्डर, बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर और होटल व ट्रैवल टिकट बुक करने की सुविधाओं का काफी आराम से फायदा उठा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now