Bank Holidays 2024 : लगातार 3 दिनो तक बैंको में लटका रहेगा ताला, बैंक जाने से पहले चेक करें RBI की हॉलीडे लिस्ट

My job alarm - (RBI Bank Holidays List ) देश के केंद्रीय बैंक के द्वारा बैंक की हॉलीडे लिस्ट पहले ही जारी कर दी जाती (bank holiday list) है। इस नवंबर के महीने में शुरूआत से ही बैंको में कई छुटि्टयां रही है। अब फिर बैंक लगातार 3 दिनों तक रहने वाले है। इसलिए जो भी लोग अपने किसी जरूरी काम से बैक जाने का प्लान कर रहे है उन्हे एक बार यहां छुटि्टयों की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए ताकि उन्हे बैंक में ताला लगा न मिले। हालांकि, त्योहारी सीजन खत्म हो चुका है। 15 नवंबर 2024 के बाद से खास पर्व इस महीने नहीं है लेकिन फिर भी कुछ राज्यों में बैंक बंद (bank closed news) रहेंगे। जी हां, 15 नवंबर, 16 नवंबर और 17 नवंबर को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने के बाद 22 से 24 नवंबर तक कुछ राज्यों में लगातार 3 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 नवंबर को बैंक में नही होगा कामकाज
ये तो आप सब जानते ही होंगे कि सिक्खों के पहले गुरू गुरू नानक देव जी के गुरूपूर्व पर बैंको में अवकाश रहेगा। 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती (birth anniversary of guru nanak dev ji) के अवसर पर बैंकों बंद ही रहेगे। इसके बाद 16 और 17 नवंबर को भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि इसके बाद 22 नवंबर, 23 नवंबर और 24 नवंबर को कुछ जगहों के बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि 3 दिन लगातार कहां पर छुट्टी (bank holiday) रहेगी?
22 नवंबर को किन किन बैंको में होगी छुट्टी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 नवंबर, शुक्रवार को ल्हाबाब ड्यूचेन (Lhabab Duchen bank holday) है, जिस कारण सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बैंकों के अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे।
23 नवंबर इन शहरों के बैंक रहेंगे बंद
इसके अलावा, 23 नवंबर, शनिवार को सेंग कुट स्नेम (Seng Kut Snem bank holiday) है जिस अवसर पर मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी। सिक्किम में भी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, 23 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है। इस वजह से देशभर के सभी बैंकों की छुट्टी (list of bank holiday) रहेगी।
24 नवंबर को कहां होगी बैंकों की छुट्टी
असम की बात करें तो 24 नवंबर को लाचित दिवस (Lachit Divas) है जिस अवसर पर असम में सरकारी छुट्टी रहेगी। इसके अलावा दिन रविवार है और साप्ताहिक छुट्टी के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह से सिक्किम में लगातार 3 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी (bank ki chhutti) रहेगी।
ऊपर बताए गए दिनों में किसी भी दिन बेंकों में काम नही होगा तो आपका काम इन दिनों में लटकता ही रहने वाला है। ऐसे में बैंक जाकर करवाने वाले काम आप नहीं कर सकेंगे। हालांकि, कैश निकालना हो या किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (money transfer) करना हो, ये काम आसानी से आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक के खुलने का इंतजार नहीं करना होगा। सिर्फ चेक या ड्राफ्ट जमा करने के लिए बैंक के खुलने का इंतजार करना होगा।