My job alarm

Bank Holiday: कल बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें बैंक से जुड़ा जरूरी काम

Bank Holiday - अगर आप बैंक खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल हाल ही में आरबीआई (Reserve Bank Of India) की ओर से आई एक नई गाइडलाइन के मुताबिक आपको बता दें कि कल बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें...

 | 
Bank Holiday: कल बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें बैंक से जुड़ा जरूरी काम 

My job alarm - (Bank Holiday) आरबीआई के अनुसार, सभी बैंक कल बुधवार को मेघालय में बंद रहेंगे, जबकि देश के अन्य राज्यों में बैंक ब्रांच सामान्य रूप से खुली रहेंगी। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत सभी राज्यों में बैंक ब्रांच (Bank Branch) अपनी नियमित सेवा प्रदान करेंगी। मेघालय में बैंक बंद रहने का कारण स्थानीय त्योहार या सरकारी अवकाश हो सकता है। इससे ग्राहकों को प्रभावित नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अन्य राज्यों में सामान्य बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। (RBI New Guideline)

कल बंद रहेंगे बैंक-

मेघालय में 18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि मनाई जाती है, जो खासी साहित्य और संस्कृति के जनक माने जाते हैं। इस अवसर पर खासी समुदाय और साहित्यप्रेमी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। थाम ने खासी भाषा को सांस्कृतिक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह दिन मेघालय में एक पब्लिक हॉलिडे (public holiday) है, जिसके चलते सभी सरकारी दफ्तरों और बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, यह केवल मेघालय तक सीमित है, इसलिए अन्य राज्यों में सामान्य रूप से कार्य जारी रहेगा। उनके योगदान को याद करना महत्वपूर्ण है। 

दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची-

18 दिसंबर (बुधवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के कारण शिलॉन्ग में बंद रहेंगे बैंक।

19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस के कारण सिर्फ गोवा में बंद रहेंगे बैंक।

22 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

24 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोहिमा, आईजॉल में बंद रहेंगे बैंक।

25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के नेशनल हॉलिडे के कारण सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस उत्सव के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

27 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस उत्सव के कारण कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

28 दिसंबर (शनिवार): चौथा शनिवार

29 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

30 दिसंबर (सोमवार): यू किआंग नांगबाह के कारण शिलॉन्ग में बंद रहेंगे बैंक।

31 दिसंबर (मंगलवार): न्यू ईयर ईव (कुछ राज्यों में लोकल छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now