Bank Holiday : बैंकों में 6 दिन नहीं होगा काम-काज, जान लें अगले हफ्ते कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday : बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी खबर। दरअसल साल 2024 अंत में हैं और सिर्फ 10 दिन बाकी हैं 2025 का आगाज होने में। बता दें कि इस दिसंबर माह में बैंकों के लिए 17 छुट्टियां निर्धारित थीं, जिनमें से आधी छुट्टियां पहले ही बीत चुकी हैं। आने वाले 10 दिनों में आपको अपने बैंक संबंधी कामकाज को प्लान करने के चलना होगा-

My job alarm - (Bank Holiday) साल 2024 अंत में हैं और सिर्फ 10 दिन बाकी हैं 2025 का आगाज होने में। इस दिसंबर माह में बैंकों के लिए 17 छुट्टियां निर्धारित थीं, जिनमें से आधी छुट्टियां पहले ही बीत चुकी हैं। आने वाले 10 दिनों में आपको अपने बैंक संबंधी कामकाज को प्रधानता से निपटाना होगा, क्योंकि राज्यों के अनुसार छुट्टियों की तारीखें भिन्न हो सकती हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) हर साल बैंकों के लिए अवकाश की सूची जारी करता है, जिसमें छुट्टियों की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। यह जानना जरूरी है कि दिसंबर में बैंकों में कब-कब छुट्टी रहेगी, ताकि आप अपने जरूरी कार्य समय पर कर सकें और परेशानी से बच सकें। (Bank Holiday List)
जानिए किस दिन और किस तारीख पर बैंकों में रहेंगी छुट्टियां-
24 दिसंबर यानी गुरुवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर यानी बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर यानी गुरुवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण कुछ राज्यों में बैंक अवकाश।
27 दिसंबर यानी शुक्रवार को क्रिसमस के जश्न के आयोजन पर कहीं-कहीं बैंक बंद हैं।
30 दिसंबर यानी सोमवार को यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद।
31 दिसंबर यानी मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद। (December Bank Holiday List)
इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश भी हैं-
दिसंबर में बाकी बचे रविवार के दिन यानी 22, 28, 29 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी यानी शनिवार-रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
वित्तीय कामकाज के लिए और भी कई ऑप्शन्स मौजूद-
आपके वित्तीय कामकाज (fiancial operations) के लिए बैंकों में फिजिकल विजिट के अलावा कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। सबसे पहले, आप नेटबैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आप अपने खाते की जानकारी, मनी ट्रांसफर (money tranfer), और पेमेन्ट्स आसानी से कर सकते हैं। फोन बैंकिंग भी एक विकल्प है, जिससे आप अपने वित्तीय सवाल पूछ सकते हैं और ट्रांजेक्शन्स कर सकते हैं। इसके अलावा, यूपीआई (Unified Payments Interface) की मदद से आप आसानी से पैसे भेज सकते हैं और मंगा सकते हैं। इस तरह, ऑनलाइन सेवाएं आपको समय और मेहनत दोनों बचाती हैं।