My job alarm

Bank FD - इस बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव, अब 271 दिन के FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Bank FD -  एफडी (Fixed Deposit) को निवेश के लिए एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प माना जाता है। नए साल की शुरूआत से पहले, कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है... ऐसे में अगर आप भी किसी बैंक की एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें-

 | 
Bank FD - इस बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव, अब 271 दिन के FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

My job alarm - (Bank FD Rates) एफडी (Fixed Deposit) को निवेश के लिए एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प माना जाता है। नए साल की शुरूआत से पहले, कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है (Private and public sector banks have changed the interest rates on FD)। इनमें प्राइवेट सेक्टर का फेडरल बैंक भी शामिल है, जिसने 3 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट के लिए नए ब्याज दर लागू किए हैं। ग्राहक इस नए दर का लाभ 16 दिसंबर 2024 से उठा सकते हैं।

बैंक ने 7 दिन से लेकर 5 साल या उससे अधिक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 3% से 7.40% तक का ब्याज ऑफर किया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.50% से 7.90% तक हैं। इसके अलावा, सभी टेन्योर पर सीनियर सिटीजन (senior Citizen) को 0.50% अतिरिक्त ब्याज भी दिया जा रहा है। इस प्रकार, एफडी सुरक्षित निवेश के साथ-साथ आकर्षक ब्याज दरों का भी लाभ प्रदान करती है।

एक साल के एफडी पर मिल रहा इतना रिटर्न-

फेडरल बैंक के अनुसार, 1 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिल रहा है। 5 साल से अधिक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.60% है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% मिल रहा है। सबसे अधिक रिटर्न 777 दिन और 50 महीने की एफडी पर देखी जा रही है, जहां सामान्य नागरिकों को 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% ब्याज मिलता है। दोनों टेन्योर के लिए ब्याज दर समान है। (Federal Bank FD Interest Rates) 

टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें (Fixed Deposit)-

- 7 से 29 दिन- 3%

- 30 से 45 दिन- 3.50%

- 46 से 180 दिन- 5.50%

- 181 दिन- 6.50%

- 182 दिन से लेकर 270 दिन- 6.25%

- 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.50%

- 1 साल- 7%

- 1 साल से अधिक और 399 दिन तक- 7.25%

- 400 दिन- 7.35%

- 401 दिन से लेकर 2 साल से कम- 7.25%

- 2 साल से लेकर 776 दिन- 7.15%

- 777 दिन- 7.40%

- 778 दिन से लेकर 3 साल से कम- 7.15%

- 3 साल से लेकर 50 महीने से कम- 7.10%

- 50 महीने- 7.40%

- 50 महीने से अधिक और 5 साल से कम- 7.10%

- 5 साल- 7.10%

- 5 साल से अधिक- 6.60%

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now