Bank Cheque Rules : चेक देते वक्त 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा भारी नुकसान
Bank Cheque Rules : बड़े लेने-देन के लिए चेक का इस्तेमाल किया जाता है। किसी को भी पेमेंट करने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को चेक की भी सुविधा देता है। बैंक चेक जारी करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि धोखाधड़ी का शिकार न हो सके... इसके लिए जरूरी है कि आप इन पांच बातों को खासतौर पर ध्यान रखें।
My job alarm- Bank Cheque Rules - माैजूदा समय में, अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। ये सच है कि डिजिटल पेंमेंट का चलन बढ़ने के कारण ऑनलाइन धोखाधड़ी की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई है। लेकिन आज भी लोग चेक से पेमेंट करते हैं। कई जगहों पर पैसों के लेन-देन के लिए चेक का ही इस्तेमाल किया जाता है। बस इसके लिए जरूरत है कि आप ऑनलाइन की तरह ही चेक के लेन-देन में भी अतिरिक्त सावधानी बरतें।
कभी भी ना दें ब्लैंक चेक-
कई बार लोग दूसरों पर भरोसा करके ब्लैंक चेक साइन (Blank check sign) करके दे देते हैं। यह गलती आपको भूल से भी नहीं करनी चाहिए। कभी भी आप चेक दें तो उसे हमेशा अपने हाथों से ही भरें। ऐसा करने से चेक में किसी भी तरह की धोखाधड़ी की संभावना काफी कम हो जाती है।
डेट पर भी दें जरूर ध्यान-
चेक भरते समय हम उसी दिन की डेट लिख देते हैं। लेकिन अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है और दो या तीन दिन बाद पैसे आने हैं तो हमेशा डेट (Check safety Tips) आगे की ही लिखकर दें। कुछ लोग वर्तमान डेट लिख देते हैं और सामने वाले से कहते हैं कि वह तीन दिन बाद चेक बैंक में डालें।
अमाउंट को शब्दों में भी लिखें-
कुछ लोग चेक पर साइन तो करते हैं और उस पर अमाउंट (amount) भी लिखते हैं। लेकिन उसे शब्दों में ना लिखकर केवल डिजिट में लिखकर साइन कर देते हैं। ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति अमाउंट में गड़बड़ी कर सकता है। आपके साथ ऐसी कोई स्थिति पैदा ना हो, इसलिए आप चेक को पूरा अपने हाथों से ही भरें। आप जिन्हें पेमेंट कर रहे हैं, उनका नाम या फर्म का नाम लिखें। साथ ही, अमाउंट को शब्दों व डिजिट दोनों में लिखें।
ओवरराइटिंग से बचें-
कभी भी चेक पर कटिंग या ओवर राइटिंग (Over writing) नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका दिया हुआ चेक कैंसिल हो सकता है। इससे आपको ही बार-बार परेशानी उठानी पड़ेगी। इसलिए कोशिश करें कि चेक फिंलग के दौरान आपसे गलती ना हो। अगर ऐसा होता है तो आप तुरंत चेक को फाड़ दें और दूसरा चेक भरें।
जरूर करें फोटो क्लिक-
- अगर आप चेक के जरिए पेमेंट कर रही हैं और अतिरिक्त सेफ्टी बरतना चाहती हैं तो ऐसे में आप चेक को पूरा फिल करने और साइन करने के बाद उसकी तस्वीर खींच लें। चेक किसी को देने से पहले उसकी तस्वीर खींचना काफी अच्छा रहता है।
- ऐसा करने से आपके पास चेक का नंबर होता है। अगर आपको किसी इमरजेंसी में स्टॉप पेमेंट करवानी होगी तो यह क्लिक की गई तस्वीर आपके बेहद काम आएगी। साथ ही, इससे आपके पास भी अपने चेक का एक रिकॉर्ड होता है।