My job alarm

Bank Cheque Rule: बैंक चेक के पीछे कब करने होते हैं साइन, बैंक ग्राहक जान लें नियम

Bank Cheque Rule - अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि चेक के पीछे साइन कब किया जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि सभी तरह के चेक के पीछे साइन नहीं किया जाता है। पीछे की तरफ साइन सिर्फ़ बियरर्स चेक के लिए ही जरूरी होता है... अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि बियरर्स चेक कौन से होते है? आइए ये जान लेते है नीचे इस खबर में।

 | 
Bank Cheque Rule: बैंक चेक के पीछे कब करने होते हैं साइन, बैंक ग्राहक जान लें नियम

My job alarm - Cheque Signature Rule: हर खाताधारक के लिए चेकबुक से जुड़े नियम जरूरी होते है. ऐसे में अगर आपको सही जानकारी नहीं है तो आप किसी बड़े फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं. आप जब भी चेक से कोई पेमेंट करते हैं तो आप चेक के पीछे भी साइन करते हैं। कई लोगों को नहीं पता है कि चक के पीछे साइन क्यों किया जाता है। 

ऐसे में कहां साइन करना है? किस स्थिति में किसी को सिग्नेचर (Signature) किया हुआ चेक देना है. यह जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में आइए आज इस खबर में जान लेते है कि अगर चेक के पीछे साइन कर किसी व्यक्ति को देते हैं तो ऐसी स्थिति में वित्तीय जोखिम होगा या नहीं. अगर होगा तो कितना बड़ा जोखिम होगा और उससे बचने के क्या उपाय है?

Cheque के पीछे साइन करते वक्त दे ध्यान?

कई बार चेक पर किये गए साइन को वेरीफाई करने के लिए भी बैंक चेक के पीछे साइन करवाते हैं. लेकिन यह केवल तभी जरूरी होता है जब कोई तीसरा व्यक्ति बियरर्स चेक लेकर बैंक के पास जाता है. अगर आप खुद के अकाउंट (account) से पैसे निकालने के लिए बियरर्स चेक (Bearer's cheque) का इस्तेमाल करते हैं तो चेक के पीछे साइन करने की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा पेयी चेक और आर्डर चेक (Order Check) के पीछे भी साइन नहीं किये जाते हैं. वहीं चेक का अमाउंट पचास हजार रुपये से ज्यादा होने पर बैंक एड्रेस प्रूफ (Bank Address Proof) भी लेता है.

 चेक से जुड़ी जरूरी बातें-

- चालू या बचत खाते के लिए चेक जारी किया जा सकता है.

- केवल चेक पर नामित भुगतानकर्ता ही इसे भुना सकता है.

- बिना तारीख वाला चेक अमान्य माना जाता है.

- एक बैंक चेक जारी होने की तारीख से तीन महीने के लिए वैध होता है.

- चेक के निचले भाग में 9 अंकों का एमआईसीआर कोड होता है जो चेक क्लीयरेंस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है.

 - चेक की रकम शब्दों और अंकों दोनों में लिखी होनी चाहिए.

- चेक जारी करने वाले को बिना ओवरराइटिंग के चेक पर हस्ताक्षर करना चाहिए.

- चेक पर प्राप्तकर्ता का नाम ठीक से लिखा होना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now