bank account : एक से अधिक बैंक खाते रखने वाले जान लें ये बातें, हो सकता है मोटा नुकसान
Bank News : आमतौर पर देखा जाता है कि लोग सेविंग करने के लिए मल्टीपल अकाउंट को ओपन करा लेते हैं। जिसकी वजह से कई बार उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। आपको बता दें कि अगर आप एक से अधिक बैंक (Multiple Bank Savings Accounts) खाते रखते हैं तो ये आपके लिए परेशानी भरी बात हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि एक से ज्यादा अकाउंट खुलवाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

My job alarm - (Bank Account Limit) : आज के समय में घर की बजाय बैंकों में पैसा रखना एक सुरक्षित जरिया माना जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (Bank Alert) में अपने पैसों की बचत करते हैं। आमतौर पर लोग ऐसा टैक्स से बचने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (bank account)को ओपन कराते हैं तो इससे आपको किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को खुलवाते हैं तो ये आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
न्यूनतम राशि मेनटेन करने में हो सकती है परेशानी
अगर आप किसी भी बैंक में कोई सैलरी अकाउंट ऑपन कराते हैं और उसमें तीन महीने तक सैलरी नहीं आती है तो ऐसे अकाउंट अपने आप ही सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट हो जाते हैं। जब आपका अकाउंट सेविंग अकाउंट (savings account ki limit) में बदल जाता है तो इससे आपके बैंक अकाउंट के नियम बदल जाते हैं।
इस प्रोसेस के बाद आपका बैंक आपके इस अकाउंट को सेविंग अकाउंट की ही तरह से ट्रीट करने लग जाएगा। बैंक द्वारा जारी किये गए नियमों के मुताबिक, सेविंग अकाउंट (Multiple Bank Account) में आपको एक न्यूनतम राशि को मेनटेन करना होता है। अगर आप इस राशि को मेंटेन नहीं करते हैं तो बैंक आपसे इस बात की पेनल्टी ले सकता है। जिसके बाद आपके खाते में जो भी रक्म जमा होती है तो उसमें से पैसों को काट लिया जाता है।
सेविंग अकाउंट ओपन कराने की बजाय करें ये काम
अगर आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (multiple bank account ke nuksan) को ओपन कराते हैं तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। आपको अपने हर अकाउंट को मेनटेन करने के लिए उसमें एक निर्धारित को जमा कराना होता है। जिसके हिसाब से अगर आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को ओपन कराते हैं तो इससे आपको एक बड़ी अमाउंट को अपने बैंक में रखना होता है। सेविंग अकाउंट (savings account) पर आपको ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 फीसदी तक का ही सालाना रिटर्न दिया जाता है। अगर आप सेविंग अकाउंट में पैसों को रखने के बजाए किसी दूसरी योजनाओं में लगा देते हैं तो इसपर आपको सालाना तौर पर ही मोटा रिटर्न मिल सकता है।
क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर
एक से ज्यादा सेंविंग अकाउंट को ओपन कराने की वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब (cibil score) हो जाता है। जिसके पीछे की मुख्य वजह आपके खाते में न्यूनतम राशि का मेनटेन न होना होता है। इसकी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। इसलिए अपने सेविंग अकाउंट (multiple bank accounts) में समय पर पैसों को डिपाजिट कराएं, वहीं अगर किसी वजह से आपकी आय रुक गई है तो आप अपने इस खाते को फोरन बंद कराएं।
ITR भरते समय होती है परेशानी
अगर आपके नाम पर एक से ज्यादा बैंक (Bank Rules) अकाउंट हैं तो ऐसे में आपको टैक्स को जमा करते वक्त काफी परेशानी हो सकती है। मल्टी बैंक अकाउंट होने की वजह से आपको कागजी कार्रवाई में अपना काफी समय लगाना पड़ेगा। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते वक्त भी आपको परेशानियां हो सकती हैं। क्योंकि अक्सर मल्टीपल बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट (bank statement) का रिकॉर्ड जुटाना काफी मुश्किल हो जाता है।
बैंकिंग सुविधाओं के चार्जेज पड़ते हैं भारी
मल्टीपल बैंक अकाउंट ओपन कराने की वजह से आपको उन अकाउंट पर काफी ज्यादा मेंटनेंस फीस और सर्विस चार्ज देना पड़ता जाता है। वहीं क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (Credit Card and Debit Card Rules) के अलावा भी आपको कई अन्य बैंकिंग सुविधाओं के लिए एडिश्नल चार्ज देना पड़ता है। इसकी वजह से आपको काफी ज्यादा पैसों को भरना पड़ता है और आपको काफी नुकसान हो सकता है।
फ्रॉड का भी बढ़ जाता है खतरा
अगर आप कई बैंक अकाउंट को ओपन कराते हैं तो ये सुरक्षा के लिहाज से भी काफी कमजोर हो जाता है। आमतौर पर अब हर कोई अकाउंट (Bank Rules for Multiple Bank Account) का संचालन नेट बैंकिंग की मदद से ही करता है। ऐसे में आपको सभी पासवर्ड को याद रखने में भी काफी मुश्किलें हो सकती हैं। सेविंग अकाउंट का यूज न करने की वजह से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। वहीं धोखाधड़ी होने के चांस भी काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। क्योंकि आप लंबे समय तक इसका पासवर्ड याद नहीं रख पाते हैं। इससे बचने के लिए अकाउंट को बंद कराएं।