ATM से पैसे निकालने पर लगेगा 173 रुपये चार्ज, बैंक ग्राहक जान लें इसका सच
My job alarm : आजकल के समय में डिजिटल पेमेंट के चलते डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आम हो गया हैं। अगर आप भी एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आजकल एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कई तरह के नियम सामने आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि अगर कोई शख्स एटीएम से 4 से अधिक बार पैसे निकालता है तो उसके 173 रुपये काटे (Free ATM Transactions) जाएंगे।
जब से लोगों में यह खबर वायरल हुई हैं तब से सोशल मीडिया पर लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं। अब सवाल यह (atm withdrawal message) उठता हैं कि क्या वाकई ये मैसेज सच हैं? अगर ऐसा हो रहा है तो यह शुल्क किस बात पर काटा जा रहा हैं।
वायरल मैसेज में किया जा रहा ये दावा
रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरल मैसेज के अनुसार एटीएम से 4 बार से अधिक पैसे निकालने पर 150 रुपये (rbi atm rules) टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे। इस मैसेज में यह भी दावा है कि बैंक में 4 ट्रांजेक्शन के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा।
पीआईबी ने बताया इस मैसेज को बताया गलत
पीआईबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज को पुरी तरह से गलत बताया हैं। किसी के भी खाते से 4 ट्रांजेक्शन (PIB Fact Check) के बाद 173 रुपये नहीं काटे जा रहे हैं। पीआईबी ने अपने मैसेज में लिखा है कि एटीएम से हर महीने 5 मुफ्ट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं इसके (atm transactions) बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।
सरकारी नीतियों और (how many free atm transactions) स्कीमों के बारे में दुष्प्रचार को रोकने के लिए पीआईबी ने एक फैक्ट चेक अकाउंट बनाया है। इससे समय-समय पर फर्जी मैसेजेज के बारे में फैक्ट चेक किया जाता है। ताजा फर्जी मैसेज में दावा किया गया था कि सेविंग अकाउंट से साल में 41वां ट्रांजैक्शन (होने पर 57.50 रुपये काट लिए जाएंगे। इसी तरह एटीएम से चार बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 काटे जाएंगे। इनमें 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज है। पीआईबी का कहना है कि ये दोनों मैसेज फर्जी हैं।
जानिए क्या ATM से पैसे निकालने का नियम
अगर कोई कस्टमर दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करता है तो एक महीने में मेट्रो सिटीज में 3 फाइनेंशियल और (sbi latest rules) नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त हैं. नॉन मेट्रो शहरों के लिए 5 ट्रांजैक्शन मुफ्त है. मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद 20 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा. हालांकि, 1 जनवरी 2022 से मैक्सिमम 21 रुपये वसूला जा सकते हैं.