My job alarm

ATM cash transaction rules : इस दिन से बदल जाएंगे एटीएम से कैश निकालने के नियम, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

ATM Cash withdrawal rules : आज के डिजिटल दौर में धोखाधड़ी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अब ग्राहकों की सुरक्षा और ठगी रोकने के उद्देश्य से आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। एटीएम में इन नियमों के बदलाव से ग्राहको को काफी फायदा (New ATM rules) हो सकता है। सरकार ने बढ़ते ठगी के मामले से ग्राहकों की सेफ्टी के लिए यह कदम उठाया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से खबर में।

 | 
ATM cash transaction rules : इस दिन से बदल जाएंगे एटीएम से कैश निकालने के नियम, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

My job alarm - (ATM Transaction New Rules): हाल ही में आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। यह कदम बैंक ग्राहकों की सुरक्षा को बढ़ाने और ठगी के मामलों को रोकने के लिए उठाया गया है। हालांकि यह सुविधा पहले भी लागू हो चुकी है, लेकिन आरबीआई ने साल 2012 में इस सुविधा को (ATM Withdrawal Rules) बंद कर दिया था। अब एक बार फिर आरबीआई एटीएम में इस सुविधा शुरू करने जा रही है। फिलहाल अभी यह सुविधा कुछ चुनिंदा एटीएम पर लागू की जा रही है।

जानें कैश रिफंड सुविधा के बारे में


बढ़ते ठगी के मामलों के चलते यह सुविधा लागू हो रही है। आपको बता दें कि ATM में कैश रिफंड सुविधा की मदद से अगर ग्राहक सीमित समय में अपना कैश नहीं (Cash refund facility) लेते हैं तो यह पैसा मशीन पैसा वापस अंदर ले लेगी। इससे पहले इस सुविधा का दुरुपयोग किया जाने लगा था, जिस कारणवश इसे आरबीआई ने साल 2012 में इस सुविधा को बंद कर दिया था

इस तरीके से काम करती है यह सुविधा


इस सुविधा के माध्यम से अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं लेकिन निर्धारित समय (आमतौर पर 30 सेकंड) में पैसे नहीं उठाते हैं, तो एटीएम मशीन (How the cash refund facility works) द्वारा यह राशि वापस ले ली जाएगी। राशि वापस लेने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आपके अकाउंट में वही राशि फिर से जमा हो जाए। जबकि इससे पहले अगर कोई ग्राहक एटीएम से पैसे निकालता था और किसी वजह से पैसे (ATM Tips and tricks) नहीं उठा पाता था, तो कोई ओर व्यक्ति उस पैसे को ले लेता था। 

ग्राहकों के कैसे मिलेगा इसका लाभ

एटीएम मशीन में यह सुविधा कई तरीकों (how to withdraw cash ATM) से फायदेमंद हो सकती है। जैसे की अगर कोई ग्राहक गलती से पैसे छोड़ देता है, तो उसके पैसे कोई और नहीं ले सकेगा। इसके साथ ही यह पैसा आपके अकाउंट में वापस हो जाएगा। आरबीआई की ओर से  इस नियम (RBI rules for ATM transaction) को इसलिए लागू किया जा रहा है ताकि एटीएम लेन-देन को सुरक्षित बनाया जाए और धोखाधड़ी के मामलों को कम किया जा सके।

कम होंगे ठगी के मामले

इससे पहले ठगी करने वाले कैश-ट्रे (Cash refund facility) के सामने नकली कवर लगाकर एटीएम को बंद कर देते थे, ताकि मशीन से कैश फंस जाए और ग्राहकों को पता न चलें। लेकिन अब ऐसी स्थिति में भी ग्राहकों को नुकसान नहीं होगा और उनका पैसा उनके अकाउंट में वापस चला जाएगा। आरबीआई (reserve bank of india) की एटीएम मशीन में इस सुविधा से उन ग्राहकों को लाभ पहुंचेगा जो तकनीकी कारणों, जल्दबाजी या असावधानी के कारण पैसे नहीं ले पाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now