My job alarm

APY : मौज में कटेगा बुढ़ापा, इस सरकारी स्कीम में सिर्फ 7 रुपये के निवेश पर जिंदगीभर मिलेगी 60000 रुपये पेंशन

Atal Pension Yojna : हर किसी को पूरी उम्र नौकरी करने के बाद अपने बुढ़ापे की चिंता सताती है ऐसा होना स्वाभाविक भी है। हर कोई चाहता है कि उनका बुढ़ापा मौज में कटे लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छा और सुरक्षित निवेश प्लान तैयार करने की जरूरत है जो कि आगे चलकर आपके बुढ़ापे की लाठी बने। इसलिए आज की हमारी ये खबर आपके बेहद काम की है। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बतसने वाले है जो कि आपकेा बुढ़ापे में आपको लिए वरदान साबित होने वाली है। आप सिर्फ 7 रुपये के निवेश पर जिंदगीभर 60000 की रेगुलर इनकम का लाभ उठा सकते (Atal Pension Yojana benefits)  है। आइए जान लें कैसे...
 | 
APY : मौज में कटेगा बुढ़ापा, इस सरकारी स्कीम में सिर्फ 7 रुपये के निवेश पर जिंदगीभर मिलेगी 60000 रुपये पेंशन

My job alarm - Best Investment Plan : नौकरी करने वालों के नियमित खर्चो के लिए उनके पास उनकी आय इकलौता सहारा होती है। लेकिन अगर यही बात बुढ़ापे को लेकर कही जाए तो उस समय यानि कि रिटायरमेंट के बाद नियमित आय मुश्किल (regular income source for senior citizen) है तो ऐसे में अपने जीवन को सरल बनाने के लिए आपको एक ऐसी स्कीम की जरूरत है जो कि आपको नियमित आय उपलब्ध करा सके। ऐसी ही एक बुढ़ापे की लाठी अटल पेंशन योजना (Atal pension yojna) है। इस सरकारी स्कीम ने न केवल रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा (Financial security after retirement) मिलती है, बल्कि उन लोगों को बड़ा सहारा मिलता है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। 


अटल पेंशन योजना की खासियत


अब ये तो आप भलिभांति जानते ही है कि नियमत आय होना कितना जरूरी है। लेकिन बुढ़ापे में रिटायरमेंट के (retirement plan)  बाद ये मेंटेन करना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन ये नामूमकिन भी नही है। आप स्कीम में निवेश कर अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकते है। सही समय पर छोटा निवेश कर आप इस स्कीम से बड़ी और नियमित आय हासिल कर सकते हैं।18 साल की उम्र से ही अगर आप अटल पेंशन स्कीम नें सिर्फ महीने का 210 रुपये निवेश करें तो 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये महीने पेंशन पा सकते हैं।  


पहले जान लें क्या है APY‌?


भारत देश में केंद्र सरकार की ओर से बच्चों से लेकर बुर्जुग तक सबके कल्याण के लिए तरह-तरह की स्कीम का संचालन किया जाता है ताकि उन्हे लाभ पहुंचाया जा सके। ऐसी ही स्कीम है अटल पेंशन स्कीम (what is atal pension scheme)। अटल पेंशन योजना के तहत लोगों को पेंसन का लाभ मिलता है। 18 साल से 40 साल के उम्र में लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) यानी एपीआई (APY Scheme 2024) में साल 2024- 25 में अब तक 56 लाख से अधिक नामांकन किए जा चुके हैं। वहीं अटल पेंशन योजना से अब तक 7 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।  इस योजना में निवेश कर कोई भी नागरिक 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 1,000 से 5,000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकता है।


कम निवेश में मिलेगा ज्यादा लाभ


इस निवेश के लिए हम आपको पूरा प्लान समझाने वाले है। मान लो कि अगर आप 18 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो सिर्फ 210 रुपये प्रति महीने यानी रोजाना सिर्फ 7 रुपये का निवेश कर 60 साल की उम्र के बाद 5,000 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) बुजुर्गों के लिए एक क्रांतिकारी योजना के रूप में उभरी है। इस योजना से अब तक सात करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। ऐसे में आपको अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिससे हर महीने बुजुर्गों को पांच हजार पेंशन मिलेगी। 


योजना की शुरुआत  


भारत की केंद्र सरकार ने 9 मई 2015 को भारतीय नागरिकों के लिए अटल पेंशन योजना की शुरूआत की थी। सरकार की इस योजना के तहत नागरिक को 60 साल की उम्र में पेंशन की सुविधा मिलती है। यह योजना भारत में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, गरीबों और वंचितों के लिए है, जिसे पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण रेगुलेट करता (atal pension scheme eligibility) है। 


योजना का लाभ उठाने के लिए क्या है योग्यता?


अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इसके नियमों को भी समझना होगा। जहां तक बात है इस स्कीम में निवेश करने के लिए योग्यता को लेकर तो अटल पेंशन योजना के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें 20 साल तक निवेश करना जरूरी है। इतना ही नही, इसके अलावा उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर या बचत बैंक में होना (how to open atal pension yojana)  चाहिए। 


योजना के तहत लाभार्थी को 1,000 से 5000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है। यह पेंशन 60 साल की उम्र में ही मिलेगी। हालांकि, लाभार्थी को इस योजना में 42 रुपए से लेकर 210 रुपए निवेश करने की छूट होती है। योजना में निवेश करने वालों की उम्र 40 साल होती है और उसे 291 रुपए से लेकर 1,454 रुपए वाली स्कीम में निवेश करना (atal pension yojana calculator) होगा।  


लाभार्थी की मौत होने पर  क्या होगा?


इस स्कीम में निवेश करने वाले लाभार्थी की अगर 60 साल से पहले ही मौत हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। नियम को ध्यान से समझ लें कि उन्हें लाभार्थी के पेंशन फंड में निवेश करना जारी रखना होगा। हालांकि, उनके पास एक अन्य ऑप्शन यह भी होगा कि वह अकाउंट में मौजूद राशि को निकाल सकते हैं। अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है।  इस योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी बैंकों से संपर्क करना (who can apply atal pension yojana) होगा। इसके बाद आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।  
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now