My job alarm

FD के अलावा इन निवेशों में नहीं डूबेगा आपका पैसा, निवेश करने से पहले जान लें जरूरी बात

FD - शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों के लिए कई आकर्षक विकल्प मौजूद हैं. जैसे कि म्यूचुअल फंड, सरकारी बॉंड, और फिक्स्ड डिपॉजिट, जो सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न प्रदान करते हैं. इसके अलावा, पीपीएफ और एनपीएस जैसे दीर्घकालिक (long term) निवेश भी स्थिरता और सुरक्षित रिटर्न की नजर से बेहतर विकल्प हैं.

 | 
FD के अलावा इन निवेशों में नहीं डूबेगा आपका पैसा

My job alarm - (Bank FD) सेविंग्‍स के लिए एफडी (Fixed Deposit) एक लोकप्रिय और सुरक्षित विकल्प है. जब आप बैंक में एफडी करते हैं, तो आपको निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित ब्याज दर पर पैसा जमा करने का मौका मिलता है. यह निवेश न केवल सुरक्षित होता है, बल्कि आपको सुनिश्चित रिटर्न भी प्रदान करता है. भारत में, FD पर निवेश करने वाले लोगों को डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिलता है.

इसका मतलब है कि यदि आपका बैंक दिवालिया हो जाता है, तो आप अपनी FD की राशि में से 5 लाख रुपये तक की सम्पूर्ण राशि वसूल कर सकते हैं. इस प्रकार FD निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो जोखिम से बचना चाहते हैं. आपको बता दें कि एफडी की अवधि और ब्याज दरें भिन्न-भिन्न होती हैं, जिससे निवेशक अपनी जरूरतों के मुताबिक चयन कर सकते हैं.

क्या आप जानते हैं कि बैंक एफडी के अलावा निवेशकों के लिए बाजार में निवेश के लिए काफी विकल्प हैं जिनमें पैसे लगाकर मेच्योरिटी (maturity) पर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही इनमें निवेश सुरक्षित भी रहता है. आइए नीचे खबर में जान लेते है इनके बारे में-

रेकरिंग डिपॉजिट (RD)-
आरडी निवेश का वह साधन है जिसमें एक निवेशक हर महीने एक निश्चित रकम उस अकाउंट में जमा करता है. आरडी में नियमित तौर पर थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. इसमें आम सेविंग्स डिपॉजिट (saving Deposit) की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है.

पीपीएफ (Public Provident Fund)- 
पीपीएफ देश की पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम (small saving schemes) में से एक है. पीपीएफ स्कीम लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न देने वाली योजना है. फिलहाल इस योजना में 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ की सबसे खास बात यह है यह सरकार की EEE स्कीम में शुमार होती है. EEE का मतलब है Exempt. इसमें जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है.

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC)-
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) एक फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट स्कीम (Fixed Income investment scheme) है. इस सरकारी स्कीम में महज 1000 रुपये के मिनिमम डिपॉजिट (minimum deposit) के साथ अकाउंट ओपन करा सकते हैं. यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है और इस पर चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है. एनएससी अकाउंट खुलवाने वाले निवेशक को मिलने वाले ब्याज की बात करें, तो ये फिलहाल 7.7 प्रतिशत है.

पोस्ट ऑफिस एमआईएस (POMIS) -
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट (POMIS) के जरिए मासिक कमाई का इंतजाम किया जा सकता है. अभी इस पर 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. इस स्कीम में एकमुश्त निवेश के बाद अगले महीने से ही ब्याज से कमाई होने लगती है. इस स्कीम के तहत आप महज एक हजार रुपये के निवेश के साथ खाता खुलवा सकते हैं.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now