My job alarm

Anil Ambani को SECI से मिला 930 मेगावाट सौर ऊर्जा का प्रोजेक्ट, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Anil Ambani - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को बड़ी सफलता मिली है। रिलायंस एनयू सनटेक ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 930 मेगावाट का सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट प्राप्त कर लिया है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी-

 | 
Anil Ambani को SECI से मिला 930 मेगावाट सौर ऊर्जा का प्रोजेक्ट, पढ़े पूरी रिपोर्ट

My job alarm - (Anil Ambani) रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को बड़ी सफलता मिली है। रिलायंस एनयू सनटेक ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 930 मेगावाट का सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट प्राप्त कर लिया है। प्रोजेक्ट में कंपनी को 465 मेगावॉट/1860 मेगावॉट घंटा (MWh) की न्यूनतम बैटरी स्टोरेज क्षमता स्थापित करनी होगी।

कंपनी ने यह प्रोजेक्ट 3.53 रुपये प्रति यूनिट की टैरिफ पर हासिल किया है। बता दें अनिल अंबानी लगातार कारोबार में वापसी करते दिख रहे हैं, उनकी कई कंपनियां भी कर्ज मुक्त हो गई हैं और कई ने अपना कर्ज कम कर लिया है। अब उनकी रिलायंस एनयू सनटेक (Reliance NU Suntech) जो रिलायंस पावर की एक शाखा है ने भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने वाली नोडल एजेंसियों में से एक SECI से सौर परियोजना हासिल की है।

रिलायंस पावर का मार्केट कैप 17770 करोड़-

जानकारी के अनुसार रिलायंस पावर का मार्केट (reliance power market) कैप 17770 करोड़ रुपये है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि सहायक कंपनी ने सोमवार को SECI द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सौर ऊर्जा के साथ भंडारण परियोजना हासिल की है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस एनयू सनटेक ने SECI से 930 मेगावाट सौर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया है। यह भारत में सौर और बैटरी भंडारण प्रणाली की सबसे बड़ी परियोजना है।

1860 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा-

रिलायंस एनयू सनटेक के लिए टेंडर की शर्तों के अनुसार, सौर ऊर्जा से चार्ज (charging with solar energy) की जाने वाली 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटे की न्यूनतम भंडारण क्षमता स्थापित करनी होगी। इसका मतलब है कि 465 मेगावाट बैटरी ऊर्जा चार घंटे तक बिजली बैकअप (power backup) प्रदान कर सकती है, जिससे कुल 1,860 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा। इस प्रणाली से हम बिजली की निरंतर आपूर्ति एवं सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now