My job alarm

SIP में 20 हजार के निवेश बन जाएंगे 1 करोड़ रुपये के मालिक, जानिये कितना लगेगा समय

SIP Investment : हर कोई करोड़पति बनने का सपना देखता है, लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते सीमित आय से केवल घर का गुजारा ही चल पाता है। अगर आप अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए बड़ी रकम तैयार करना चाहते हैं तो हाल ही में वेल्‍थ बनाने के लिहाज से SIP को बेस्ट माना जा रहा है। इस स्कीम में निवेश से बंपर रिटर्न पाकर कुछ ही साल में करोड़पति बना जा सकता है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से SIP में इन्वेस्टमेंट (Mutual fund SIP news) के फायदे।

 | 
SIP में 20 हजार के निवेश बन जाएंगे 1 करोड़ रुपये के मालिक, जानिये कितना लगेगा समय

My job alarm - (systematic investment plan): अगर आप भी इंवेस्टमेंट के लिए बेहतर ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आपको बता दें कि निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की एसआईपी स्कीम आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस स्कीम में निवेश के जरिए आप कुछ ही सालों में करोड़ों का फंड (Sip se kaise hoga crore ka fund jama) जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेशकों को बंपन रिटर्न के साथ कंपाउंडिंग का भी जबरदस्त फायदा मिलता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि करोड़ों का फंड जमा करने के लिए आपको हर महीने इस स्कीम में कितना इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा।

ऐसे होगा 1 करोड़ का फंड जमा-

वेल्‍थ क्रिएशन के हिसाब से म्यूचुअल फंड की SIP (systematic investment plan) स्कीम को काफी अच्छा माना जाता है। इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट से कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का भी फायदा मिलता है। कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के कारण इसमें आपका निवेश तेजी से बढ़ता है। कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का सीधा सा अर्थ है कि इससे आपके निवेश पर तो ब्‍याज मिलता ही है, साथ ही उस ब्‍याज पर भी ब्‍याज मिलता है। अगर आप भी इस स्कीम के तहत कंपाउंडिंग पावर का फायदा उठाना चाहते हैं और अपने करोड़पति (how to be become a crorepati) बनने के सपने को साकार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 20,000 रुपए SIP में इन्वेस्ट करना होगा।

SIP में इन्वेस्टमेंट की कैलकुलेशन -

अगर कैलकुलेशन को देखें तो 20 हजार रुपये हर माह 15 साल तक investment करने पर कुल निवेश की राशि 36,00,000 रुपए होगी। इस निवेश की गई रकम पर आपको औसतन 12 प्रतिशत के हिसाब से 64,91,520 रुपए का ब्‍याज मिलेगा। ऐसे में सभी कैलकुलेशन के हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो आपको 15 सालों में निवेश की गई रकम और ब्‍याज समेत लगभग 1,00,91,500 रुपए मिलेंगे। वहीं अगर आप इस एसआईपी (Best Mutual Fund Schemes) में अपने इन्वेस्टमेंट को 5 साल और जारी रखते हैं तो 12 प्रतिशत के हिसाब से आपकी इन्वेस्टमेंट 20 सालों में लगभग 1,99,82,900 रुपये हो जाएगी। 

जानिए क्या कहता है फाइनेंशियल रूल -


हालांकि एसआईपी में इन्वेस्टमेंट (SIP me kaise Investment kre) के लिए आपकी आमदनी भी अच्‍छी होना जरूरी है। अगर आपकी इनकम अच्छी है तो आप इस स्कीम में आसानी से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। बता दें कि फाइनेंशियल रूल (Financial Rule)कहता है कि हर व्‍यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सा ही निवेश करना चाहिए। अगर आप हर महीने एक लाख रुपए कमाते हैं, तो उस हिसाब से 20 प्रतिशत यानी 20,000 रुपए आसानी से एसआईपी (systematic investment plan)में निवेश कर सकते हैं और हर महीने के इतने निवेश से आप 15 सालों में करोड़ों की रकम जोड़ सकते हैं।

डिस्‍क्‍लेमर : म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा भी हो सकता है। इसमें निवेश से पहले अपने स्तर पर जांच-पड़ताल जरूर कर लें व विशेषज्ञ से परामर्श लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now