Senior Citizens के लिए कमाल की स्कीम, बंपर ब्याज व टैक्स में भी छूट
Saving Scheme For Senior Citizens : सरकार ने सीनियर सिटीजंस के लिए कई तरह की स्कीम लॉन्च कर रखी हैं। इनका सीधा फायदा सीनियर सिटीजन उठा रहे हैं। सेविंग को लेकर भी सरकार ने गजब स्कीम चलाई हुई है, जो ज्यादा रिटर्न व टैक्स में छूट देती है।
My job alarm निवेश के बाद गारंटिड और शानदार रिटर्न मिल जाए तो वह निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। सीनियर सिटीजंस के लिए सरकार ने एक खास तरह की सेविंग स्कीम लांच की हुई है, जिसमें जमा राशि पर बंपर ब्याज दिया जा रहा है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को कुछ समय बाद अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है। साथ ही इस स्कीम में पैसा जमा करने से उनको टैक्स में भी छूट मिलती है। इससे सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि सीनियर सिटीजन को बुढ़ापे में भी पैसों की कमी नहीं रहती और उनका बुढ़ापा मौज से कटता है। यह पैसा बुढ़ापे में आने वाली बीमारियों के खर्च को भी बोझ नहीं बनने देता।
यहां खुलवा सकते हैं इस स्कीम के तहत खाता
सीनियर सिटीजंस के लिए भारत सरकार की एक खास स्कीम है-वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) यानी SCSS । इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की खास बात यह है कि एक तो यह सेफ इनवेस्टमेंट है और दूसरा यह कि इसमें गारंटीड रिटर्न के साथ टैक्स में छूट की भी सुविधा दी जाती है।
आम नागरिकों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग हैं नियम
इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक बचत योजना अकाउंट खुलवा सकता है। 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के रिटायर नागरिक कर्मचारी, इस शर्त पर कि सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर निवेश किया जाना चाहिए, तो वे भी इस शर्त के अनुसार अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम के तहत जमा राशि पर 8.2% की दर से ब्याज दिया जाता है।
रिटायर रक्षा कर्मचारी भी खुलवा सकते हैं खाता
50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के रिटायर रक्षा कर्मचारी, इस शर्त पर कि रिटायरमेंट लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर निवेश कर सकते हैं, वह भी अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें यह बात ध्यान रखती होगी कि व्यक्तिगत क्षमता के रूप में या सिर्फ पति/पत्नी के साथ संयुक्त रूप से यह खाता खोला जा सकता है। अगर ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो जमा की गई पूरी राशि सिर्फ पहले खाताधारक के लिए होगी।
जानिये कितनी है निवेश करने की लिमिट
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते में कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा 1000 रुपये के मल्टीपल में केवल एक ही जमा राशि होगी, जो अधिकतम 30 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी।
ब्याज को लेकर यह है नियम
इस स्कीम में ब्याज को लेकर अलग नियम है। सबसे पहले जमा की तारीख से 31 मार्च/30 सितम्बर/31 दिसम्बर तक ब्याज देय होगा और उसके बाद 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर तथा 1 जनवरी को ब्याज देय होगा। अगर SCSS स्कीम के तहत खुलवाए गए खाते में कोई अतिरिक्त राशि जमा की जाती है तो यह अतिरिक्त राशि जमाकर्ता को तुरंत वापस कर दी जाएगी। इस अतिरिक्त जमा की तारीख से वापसी की तारीख तक सिर्फ पोस्ट ऑफिस बचत खाता ब्याज दर ही लागू होगी।
ऐसे मिलती है टैक्स में छूट
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत निवेश की गई राशि पर टैक्स में भी छूट मिलती है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80सी के तहत वरिष्ठ नागरिक को टैक्स छूट की भी सुविधा इस स्कीम पर दी जाती है। अगर सभी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते में कुल ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये से अधिक है तो ब्याज टैक्स योग्य होता है और कैलकुलेशन अनुसार निर्धारित दर पर TDS कुल भुगतान किए गए ब्याज से काटा जाएगा। अगर फॉर्म 15G/15H जमा किया जाता है और अर्जित की गई ब्याज राशि निर्धारित सीमा से अधिक नहीं है, तो ऐसी स्थिति में TDS नहीं काटा जाएगा।