SBI के 50 करोड़ ग्राहकों के लिए जारी हुआ अलर्ट, इस चीज का मंडरा रहा खतरा
My job alarm - अगर आप या फिर आपके घर में किसी भी व्यक्ति का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में अकाउंट है तो यह खबर आपके काम की है। मौजूदा समय में देश में तकनीकी विकास तो हो रहा है लेकिन इसके साथ ही इसका गलत इस्तेमाल करने वालो की भी कमी नही है। बढ़ता डिजिटलीकरण (Digitization) जहां सुविधा प्रदान कर रहा है वहीं लोगों की परेशानी का कारण भी बनता जा रहा है। इसे लेकर हाल ही में भारत के केंद्रीय बैंक (state bank of India) के द्वारा भी चिंता जताई गई है।
बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के करोड़ों ग्राहकों के ऊपर फ्रॉड का खतरा मंडरा रहा (Fraud) है। इसे लेकर सरकार ने वॉर्निंग जारी की है और एसबीआई के ग्राहकों को फ्रॉड की आशंका के प्रति अलर्ट किया (SBI alert) है। उन्हें कहा गया है कि वे एसबीआई के नाम पर मिलने वाले फेक मैसेज को लेकर सावधान रहें। एक फ्रॉड मैसेज (fraud message) से आपका काफी नुकसान हो सकता है।
ऐसे हो रही ठगी!
आजकल हर किसी का बैंक में खाता होता है जिसमें कि आप अपनी जमा पूंजी रखते है। हाल ही में पीआईबी फैक्टचेक (fact check) की ओर से जारी अलर्ट में एसबीआई के ग्राहकों से कहा गया है कि वे सोशल मीडिया पर घूम रहे एक फ्रॉड मैसेज से सावधान (Beware of fraud messages) रहें। वह मैसेज देखने में एसबीआई का लगता है, लेकिन वास्तव में वह फेक है। उसमें ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए एक एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।
बैंक द्वारा नहीं भेजे जा रहे ऐसे मैसेज
फ्रॉड को लेकर जारी अलर्ट के अनुसार, इस तरह का मैसेज सही नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई (SBI message alert) कभी भी अपने ग्राहकों को एसएमएस या व्हाट्सऐप के जरिए कोई लिंक नहीं भेजता है और ग्रहकों को एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता है। अपने आप को स्कैम के खतरों से बचाए रखने के लिए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें और अननोन फाइल को डाउनलोड नहीं करें। इससे आप फ्रॉड की चपेट में आ सकते है।
PIB फैक्टचेक से हुआ खुलासा
ग्राहकों की सुरक्षा के लिए इसे लेकर फैक्टचेक किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक (state bank of India) के ग्राहकों को पीआईबी फैक्टचेक की ओर से हिदायत दी गई है कि वे इस तरह का मैसेज मिलने पर उसे सीधे एसबीआई के अधिकारियों से संपर्क कर वेरिफाई करें। वेरिफाई करने के लिए ग्राहक एसबीआई अधिकारी (sbi news) से हमेशा वेरिफाइड कॉन्टैक्ट मेथड से ही संपर्क करें। सतर्क रहने से आप अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारियों को सुरक्षित रख सकते हैं और फ्रॉड से जुड़ी गतिविधियों से अपना बचाव कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते है फ्रॉड से बचाव (Protection from fraud)
कोई भी मैसेज मिले तो सबसे पहले सेंडर की प्रमाणिकता को कंफर्म करें। बैंक वेरिफाइड चैनल के माध्यम से ही मैसेज भेजते हैं।
संदिग्ध मैसेज में आए लिंक पर कभी क्लिक न करें और कोई फाइल डाउनलोड नहीं करें।
अगर बैंक के नाम पर कोई संदिग्ध मैसेज आए तो उसे आधिकारिक चैनलों के जरिए बैंक से संपर्क कर वेरिफाई करें।
सिर्फ आधिकारिक ऐप या वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट व अन्य लेन-देन करें।
ईमेल, एसएमएस, व्हाट्सऐप या फोन के जरिए कभी भी अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारियों को साझा न करें।