8th pay commission : सरकारी कर्मचारियों के आठवें वेतन आयोग पर सरकार का रूख साफ, जानिए आगे क्या उम्मीद
New pay commission Update :सरकारी कर्मचारियों को पिछले कुछ दिनों से 8वें वेतन आयोग का इंतजार था। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में एक फैसला सुनाया गया है। फैसले में केंद्र सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग को लेकर रुख साफ कर दिया गया है। इसके चलते अब कर्मचारियों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि केंद्र सरकार की ओर से क्या फैसला लिया गया है और आगे अब क्या उम्मीदें हैं।

My job alarm - (government employee news) केंद्रीय कर्मचारियों में पिछले कुछ दिनों से 8वें वेतन आयोग को लागू किये जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं। इस बारे में सरकार की ओर से भी किसी तरह का कोई ऐलान नहीं किया जा रहा था, लेकिन हाल ही में सरकार की ओर से एक बड़ा अपडेट (8th pay commission) जारी किया गया है। इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक बड़ा झटका लगा है, उनकी कई उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए भी सरकार के इस अपडेट को जानना बेहद जरूरी है।
सरकार ने किया यह बड़ा ऐलान-
केंद्र सरकार की ओर से हर 10 साल में नया वेतन अयोग लागू किया जाता है। ऐसे में 7वें वेतन अयोग (new pay commission) को लागू हुए 10 साल पूरे होने वाले हैं। जिसकी वजह से कर्मचारियों को उम्मीद थी कि अब जल्द ही कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सरकार की ओर से राहत जारी की जाएगी और 8वें वेतन आयोग (8th pay commission latest update) को लेकर गठन का ऐलान किया जाएगा। लेकिन हाल ही में सरकार ने इस प्रस्ताव को लागू करने से साफ इनकार कर दिया है। जिसकी वजह से कर्मचारियों को काफी निराशा हो रही है।
इस वजह से हो रही थी 8वें वेतन आयोग की मांग-
केंद्र सरकार के इस ऐलान की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि 7वां वेतन आयोग को 2026 में लागू हुए पूरे 10 साल हो जाएंगे। जिसकी वजह से कर्मचारियों को ये उम्मीदें थी कि बजट 2025 के आसपास सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन को लेकर घोषणा की जा सकती है। जिसके बाद 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। केंद्र सरकार हर दस साल में एक नया वेतन आयोग बनाती है। जिसकी वजह से कर्मचारियों ने इस बार भी उसी उम्मीद में सरकार से 8वें वेतन आयोग का गठन करने और उसे लागू करने की मांग की थी।
वित्त मंत्रालय ने लिखित रूप से दिया जवाब-
वित्त मंत्रालय की ओर से हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया गया है। राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State Pankaj Chaudhary) ने राज्यसभा में लिखित रूप से बताया कि फिलहाल सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग का गठन करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जिसकी वजह से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को काफी निराश हुए हैं, क्योंकि कर्मचारियों को 2025 में पेश किए जाने वाले बजट से 8वें वेतन आयोग (8th pay commission kab lagu hoga) के गठन को लेकर कोई सकारात्मक खबर मिलने की उम्मीद थी।
अभी भी लगाई जा रही हैं उम्मीदें-
सरकार के इस लिखित फैसले के बाद भी कर्मचारियों के मन में उम्मीदें बरकरार हैं। बताया जा रहा है कि 50 लाख सक्रिय केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनधारकों अभी भी ये उम्मीद लगा रहे हैं कि आने वाले बजट 2025-26 (Budget 2025-26) में इसका ऐलान किया जा सकता है। ऐलान के अलावा भी वित्त मंत्रालय ने इस बात को साफ बताया है कि 7th pay commission के समापन के बाद इस मामले पर सोचा जा सकता है।
दिसंबर 2025 तक हैं उम्मीदें बरकरार-
8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार की ओर से फिलहाल किसी तरीके की कोई योजना नहीं बनाई गई है। यह बात सरकार के ऊपर बताए गए रुख से भी स्पष्ट हो चुकी है। हालांकि कर्मचारी मान रहे हैं कि 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के समापन के बाद सरकार इस बात को लेकर विचार कर सकती है। ऐसे में फिलहाल 7वें वेतन आयोग के समापन में दिसंबर 2025 तक समय बाकी है और तब तक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission Update) को लेकर सरकार विचार कर सकती है।