My job alarm

8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, 18,000 से बढ़कर 34,560 होगी सैलरी

8th Pay Commission Update : केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  हाल ही में इस पर नया अपडेट आया है। इसके लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में काफी इजाफा होगा। इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी। आइये जानते हैं कैलकुलेशन के साथ पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, 18,000 से बढ़कर 34,560 होगी सैलरी 

My job alarm - (Salary Hike) हर 10 साल बाद केंद्र सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission)को जनवरी 2016 में लागू किया गया था। अब जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग के लागू होने की संभावनाएं हैं। इससे पहले इसका गठन भी होना है। इसलिए कर्मचारियों में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission kab lagu hoga) के गठित होने व इसके लागू होने की चर्चाएं व उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके लागू होने से कर्मचारियों को तो वेतन में इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ही, साथ ही पेंशनधारकों को भी फायदा होगा।


कर्मचारियों को यह है उम्मीद


केंद्र सरकार ने फरवरी 2014 में 7वें वेतन आयोग का गठन किया था और इसे 2016 में लागू किया था। इसलिए कर्मचारी अब आस लगाए बैठे हैं कि 2026 में 8वें वेतन आयोग  को लागू किया जाना है, सरकार इससे पहले इसका गठन अब जल्द ही करेगी। कर्मचारियों को यह भी उम्मीद है कि 2025 में केंद्रीय बजट पेश किए जाने के दौरान इसकी घोषणा की जा सकती है। 


राज्य सरकारें कर रहीं ये ऐलान


पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया । 16 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी। डीए में बढ़ोतरी (DA hike)हर छह माह बाद की जाती है।  इसके लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत हो जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकारें भी सक्रिय हो गई हैं और वे अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए और डीआर में वृद्धि के ऐलान कर रही हैं। 


बजट 2025 में यह घोषणा किए जाने की संभावना


नए वेतन आयोग में कर्मचारियों के वेतन को महंगाई आदि को ध्यान में रखकर बढ़ाया जाता है। संभावना है कि 8वें वेतन आयोग की घोषणा अगले साल फरवरी में केंद्रीय बजट 2025 (union budget 2025) पेश किए जाने के दौरान कर दी जाए, लेकिन अभी सरकार की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। 


8वें वेतन आयोग के बाद इतनी होगी सैलरी व पेंशन


कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार 3.68 के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन हो सकता है। 7वें वेतन आयोग के दौरान  फिटमेंट फैक्टर 2.57 पर रखा गया था। इस फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की हालांकि कर्मचारियों की ओर से मांग भी की गई, लेकिन लागू नहीं हो सका। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8वें वेतन आयोग के लिए 1.92 के फिटमेंट फैक्टर (fitment factor kya hai)को आधार बनाया जा सकता है।

इसको आधार बनाकर 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 34,560 रुपये पहुंच जाएगी। फिलहाल यह 18000 है। ऐसा होने पर यह बढ़ोतरी 92 प्रतिशत की होगी। दूसरी ओर पेंशनर्स की पेंशन में भी इस फैक्टर से काफी बढ़ोतरी हो जाएगी जो न्यूनतम  17,280 रुपये हो जाएगी।


अगले माह होगी अहम बैठक


एक अपडेट के अनुसार अगले माह संयुक्त सलाहकार मशीनरी (joint advisory machinery) की बैठक होनी है। संभावना है कि इस बैठक में 8वें वेतन आयोग (8th pay commission news) को लेकर अहम जानकारी सामने आ जाए। बता दें कि संयुक्त सलाहकार मशीनरी  की बैठक में केंद्रीय कैबिनेट सचिव प्रमुख रूप से शिरकत करते हैं और देशभर के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों और सेवा संघों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। इसलिए उम्मीद है कि इस बैठक में सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now