8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के वेतन में आएगा बूम, इस दिन लागू होगा आठवां वेतन आयोग
Salary Hike : साल का आखिरी माह चल रहा है और इस दौरान आठवें वेतन आयोग को लेकर चर्चांए काफी बढ गई हैं। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 8वें वेतन आयोग के गठन का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। सरकार की ओर से हर 10 साल में नए वेतन आयोग (Kb lagu hoga 8th pay Commission) की घोषणा करने की परंपरा को देखते हुए कर्मचारी साल 2025 में इस पर बड़े फैसले की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

My job alarm - (8th Pay Commission update): फिलहाल कर्मचारियों के मन में आठवें वेतन आयोग को लेकर उत्सुकता बढती ही जा रही है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सबकी निगाहें बस इसी बात पर टिकी हैं कि कब प्रधानमंत्री नए वेतन आयोग की घोषणा करेंगे, जिससे सैलरी में बढोतरी होगी I बढती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारी बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी सैलरी (8th Pay Commission Update) बढोतरी हो। आइए विस्तार से जानते हैं की आठवां वेतन आयोग कब तक लागू होगा और कर्मचारियों को सैलरी हाइक सहित अन्य कौन कौन से फायदे होंगे।
वित्त मंत्रालय का आठवें वेतन आयोग पर जवाब-
वित्त मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी है गई है कि 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए अभी सरकार की ओर से काई फैसला नहीं लिया गया है। राज्यसभा सांसद ने इस बारे में सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2025-26 में नए वेतन आयोग के बारे में घोषणा करने के बारे में विचार कर रही है? कर्मचारियों द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले आम बजट में सरकार इसका ऐलान (Basic Salary Hike) कर सकती है।
जानिए सैलरी का पूरा कैलकुलेशन-
इससे पहले जब 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) लागू किया गया था तो सैलरी स्ट्रक्चर, भत्तों और पेंशन में सुधार किया गया था और वेतन की समानता को भी प्राथमिकता दी थी I 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 कर दिया गया, जिसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स सभी के ऊपर पॉजिटिव बदलाव देखने को मिला था। इससे कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर 18 हजार रुपये हो गई थी I जिसके बाद अब कर्मचारियों द्वारा 8वें वेतन आयोग को लेकर मांग सामने आ रही है और इस 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को लेकर कर्मचारी और पेंशनर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब तब लागू होगा 8वां वेतन आयोग -
दरअसल, 1 जनवरी 2025 में सातवें वेतन आयोग को लागू हुए 1 जनवरी 2026 में 10 साल पूरे हो जाएंगे। आमतौर पर हर दस साल में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी, भत्ते और सुविधाओं में संशोधन किया जाता है। बढती महंगाई दरों को देखते हुए और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए नया वेतन आयोग (New Pay Commission) जारी किया जाता है। अब उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार 1 जनवरी 2026 तक आठवें वेतन आयोग को लेकर अपडेट जारी कर सकती है।