7th Pay Commission Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, 53 प्रतिशत से बढ़कर इतना हो जाएगा डीए
DA Hike 2025 : नए साल की शुरुआत होने से पहले ही देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार साल 2025 की शुरुआत में ही कई बढ़े ऐलान करेगी, जिसमें डीए में संशोधन और आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर कोई सरकारी अपडेट देना शामिल हो सकता है। इन दोनों ही वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को काफी लाभ होगा, जिसमें उनकी वेतन में बढ़ोतरी भी शामिल है।

My job alarm - (7th Pay Commission): केंद्र सरकार की ओर से साल में 2 बार डीए में संशोधन किया जाता है। इसके तहत कर्मचारियों के वेतन में भी बंपर बढ़ोतरी होती है और उनके कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। डीए में पहली बढ़ोतरी जनवरी में की जाती है। वहीं दूसरी बार डीए (DA me kitni baar badhotri hoti hai) जुलाई माह में बढ़ाया जाता है। अगर सरकार को डीए को बढ़ाने के लिए इस अवधि से ज्यादा समय लगता है तो कर्मचारियों को बचे हुए महीने के पैसे को ऐरियर के रूप में दिए जाते हैं। फिलहाल जनवरी माह के आने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में कर्मचारियों के द्वारा एक बार फिर डीए बढ़ोतरी (DA hike upadate news) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
डीए में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी-
हाल ही में प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक अगर जुलाई से सितंबर के AICPI Index आंकड़ों के बारे में बात करें तो एआईसीपीआई सूचकांक के अंक 141.5 पर जा पहुंचा है, जिसकी वजह से DA स्कोर 54.49 प्रतिशत पर स्थिर माना जा रहा है। लेकिन फिलहाल एआईसीपीआई (Current AICPI Index) की ओर से अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आना बाकी हैं। इन आंकड़ों के ही हिसाब से डीए में कितनी वृद्धि होगी इस बात को तय किया जाएगा। अगर दिसंबर 2024 तक इंडेक्स 144-145 अंकों तक जा पहुंचता है और डीए स्कोर 55 प्रतिशत से ज्यादा हो जाता है तो इस मुताबिक डीए (january 2025 me kitna DA bdhega) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन अंतिम फैसला सरकार ही करेगी।
जानिये डीए में कब होगी अगली वृद्धि-
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के ओर से साल में 2 बार कर्मचारियों को मिलने वाले डीए/डीआर में बदलाव किये जाते हैं। डीए में बढ़ोतरी पूरी तरीके से AICPI इंडेक्स के पिछले छह महीनों (AICPI Index last 6 months) के आंकड़ों पर निर्भर करती है। वहीं डीए में पहली वृद्धि जनवरी में की जाती है वहीं दूसरी बार डीए जुलाई माह में बढ़ाया जाता है। अगर पिछले डीए बढ़ोतरी के बारे में बात करें तो जनवरी 2024 में डीए (january 2024 me kitna DA bdha tha) के अंदर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं जुलाई में 3 फीसदी डीए को बढ़ाया गया था। जिसकी वजह से फिलहाल डीए 53 फिसदी के दर पर चल रहा है।
नए साल में इतना बढ़ सकता है डीए-
अगर डीए में अगली बढ़ोतरी (DA me agli bhaotri kab hogi) के बारे में बात करें तो अगली बार डीए जनवरी 2025 में बढ़ाया जा सकता है, जो कि AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करने वाला है। अभी AICPI की ओर से तीन महीने के आंकड़े आना बाकी है, लेकिन अगर पिछले आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो नए साल में कर्मचारियों को एक बार फिर से डीए (DA late hone par kya hota hai) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा कर्मचारियों को इस बार एरियर भी मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि बजट के पहले या बाद में कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं।
ऐसे होती है महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन-
कर्मचारियों को मिलने वाले डीए और डीआर में बढ़ोतरी को AICPI इंडेक्स (How to calculate DA through AICPI Index) के बेस पर ही तय किया जाता है। जोकि 12 महीने के आंकड़ों पर निर्भर करता है। सरकार की ओर से आमतौर पर हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों में संशोधन कर दिया जाता है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA कैलकुलेट करने का तरीका-
DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए - 115.76)/115.76] x 100
पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA कैलकुलेट करने का तरीका-
DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100