7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते से पहले इस भत्ते में हुआ इजाफा
DA Hike for Central Govt Employees : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक गुड न्यूज है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कर्मचारियों को डीए के अलावा मिलने वाले कई अलाउंसेज यानी भत्ते को रिवाइज किया गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से
My job alarm (ब्यूरो) - केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकारी कर्मचारयेां का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है कर्मचारियों को दीवाली से पहले बढ़े हुए महंगाई भत्ता (DA Hike) का तोहफा मिलने वाला है। इसी बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए दीवाली से पहले खुशखबरी आ गई है।
दरअसल, कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत मिलने वाला रोड माइलेज अलाउंस (Road Mileage Allowance) को रिवाइज कर दिया गया है और लाभार्थी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सरकार ने इसी साल केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था यानी 4 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी की गई थी। जिससे कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा उछाल आया। इसके साथ ही 13 दूसरे अलाउंसेज यानी भत्ते अपने आप रिवाइज होकर 25 प्रतिशत तक बढ़ गए थे।
इन कर्मचारियों को मिलता है RMA?
भारत में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतान आयोग के तहत रोड माइलेज अलाउंस (Road Mileage Allowance) मिलता है। यह भत्ता, कर्मचारी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रांसपोर्ट और जिस शहर में वह रहता है, इस आधार पर दिया जाता है. कर्मचारियों के पद के हिसाब से भी अलग-अलग भत्ते मिलते हैं। और हर केंद्रीय सरकारी कर्मचारी के लिए सभी अलाउंसेज उपलब्ध नहीं होते। हाल ही में सरकार ने भारती सेना के अधिकारियों के लिए रोड माइलेंज अलाउंस (RMA Latest Update) को रिवाइज किया है।
RMA तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश -
जानकारी के लिए बता दें कि महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 50 फीसदी की बढ़ोतरी से न केवल सैलरी में इजाफा हुआ है इसके साथ ही अन्य अलाउंस यानी भत्ते में भी वद्धि हुई है जिसका कर्मचारियों को लाभ मिला है। हाल ही में Competent Authority ने अब RMA (Road Mileage Allowance Update) को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं। इन भत्तों में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को अपने रोजमर्रा के खर्चों को संभालने में मदद मिलेगी।
DA 50 फीसदी होन से इन भत्तों में भी हुआ इजाफा
DoPT के सर्कुलर के मुताबिक, डीए बढ़ने से इन अलाउंसेज पर असर पड़ा।
Tough Location Allowance
Conveyance Allowance
Special Allowance for Children of Women With Disabilities
Children Education Allowance
House Rent Allowance or HRA
Hotel Accommodation
Reimbursement of Traveling Charges for Travel Within the City
Reimbursement of Food Charges/ Lump Sum Amount or Daily Allowance
Dress Allowance
Split Duty Allowance and and Deputation (Duty) Allowance