7th Pay Commission : कर्मचारियों को होगी मौज, अब बेसिक सैलरी में मर्ज होगा DA
DA Merge In Basic Salary : कुछ दिनों पहले क्रेंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में इजाफा कर दिया गया था। जिसकी वजह से कर्मचारियों (basic salary of govt employee) को महंगाई से काफी राहत मिली थी। हाल ही में हुए अपडेट में कर्मचारियों को दिये जाने वाले डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई थी। ऐसे में अब कर्मचारियों के बीच ये कनफ्यूजन है कि सरकार बढ़ाए गए डीए को कर्मचारियों के वेतन में कब मर्ज करेगी।

My Job Alarm - (DA Hike) बीते दिनों केद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया था। सरकार ने अपने इस फैसले को 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी कर दिया था। ऐसे में अब कर्मचारियों के बीच बढ़े हुए महंगाई भत्ते को मूल वेतन में मर्ज किए जाने को लेकर काफी कनफ्यूजन बनी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार डीए (Sal me kitni baar DA bhadta hai) के अंदर बढ़ोतरी की जाती है। जिसमें से पहला DA बढ़ाकर जनवरी से दिया जाता है। वहीं दूसरी बढ़ोतरी जुलाई से होती है। कर्मचारियों के द्वारा माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में कर्मचारियों के लिए बढ़ाए गए डीए को बैसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा।
इन लोगों के लिए बढ़ाया गया डीए
दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में बढ़ोतरी (Latest Hike In DA) का ऐलान किया था। जिसको मध्यनजर रखते हुए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई। ये इजाफा DA और DR दोनों के लिए ही किया गया है। कर्मचारियों और पेंशनर्स (Employees and Pensioners) दोनों को मिलने वाले DA और DR को बढ़ाया गया है।
महंगाई भत्ता मर्ज करने को लेकर ये हो रही चर्चाएं
पिछले कुछ दिनों से कर्मचारियों को मिलने वाले डीए (Latest DA Rate) में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में अब लोगों के बीच ये कनफ्यूजन बनी हुई है कि बढाए गए इस डीए को कर्मचारियों की बैसिक सैलरी में कब मर्ज किया जाएगा। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक डीए को जनवरी 2025 तक महंगाई भत्ते (Kya DA Ko basic salary me merge kiya jayga) को बैसिक सैलरी में मिलाया जा सकता है। वहीं अगर केंद्र सरकार ऐसा कर देती है तो ये कर्मचारियों के लिए काफी खुशी की बात होगीI
छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी में मर्ज कर दिया गया था डीए
केंद्रीय कर्मचारियों को ऑफर किये जाने वाले महंगाई भत्ते को 16 अक्टूबर को 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी में DA (Will DA be merged into basic salary) को 50 फीसदी के दर से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया। ऐसे में इस इजाफे के बाद DA को बेसिक सैलरी में मिलाने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है।
इससे पहले जब पांचवें और छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत को पार कर गया था तो भी कर्मचारियों के डीए को मर्ज किये जाने को लेकर बात चल रही थी। वहीं सरकार के द्वारा भी डीए को कर्मचारियों की सैलरी में मर्ज कर दिया गया था। फिलहाल केंद्र सरकार ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
मार्च 2025 में बढ़ेगा अगला डीए
अगर डीए को केंद्रीय कर्मचारियों की बैसिक सैलरी (Basic Salary Of Goverment Employee) में मर्ज कर दिया जाता है तो इससे कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। इससे कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में स्थायी तौर पर बदलाव होंगे। जिसका असर कर्मचारियों को मिलने वाले कई अन्य बेनिफिट्स और अलाउंसेस पर भी देखने को मिल सकता है। आमतौर पर साल के मार्च और सितंबर-अक्टूबर महीने में ये ऐलान किए जाते हैं।
जिसको क्रमशः जनवरी और जुलाई (DA me embedment Kab Kab hoti hai) से कर्मचारियों के लिए प्रभावी कर दिये जाते हैं। सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए साल में दो बार DA और DR में बदलाव करती है। DA में अगली बढ़ोतरी के बारे में बात करें, तो मार्च 2025 में DA में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है।