7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को डबल बोनजा, इन भत्तों में हुई बढ़ौतरी
DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल कुछ समय पहले 7वें वेतन आयोग(7th Pay Commission) के दौरान सरकार ने डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया था, ऐसे में अब नए साल से पहले केन्द्र सरकार ने कुछ अन्य भत्तों में भी इजाफा किया है, जो कर्मचारियों के लिए डबल बोनजा है और महंगाई के इस दौर में बड़ी राहत है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
My job alarm - (7th Pay Commission): सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को अब डबल लाभ और मिला है। यह फायदा महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत के पार पहुंचने पर अन्य भत्तों में भी वृद्धि के रूप में मिला है। हालांकि अब सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (dearness allowance) को बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है। नए साल से पहले ही कर्मचारियों को यह डबल सौगात ड्रेस अलाउंस और नर्सिंग अलाउंस में बढ़ोतरी (Dress Allowance) होने से मिली है। इन दोनों भत्तों में तगड़ी बढोतरी की गई है।
ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में हुआ इजाफा-
यहां पर यह जान लेना भी बहुत जरूरी है कि ड्रेस व नर्सिंग भत्ते में बढ़ोतरी (Dress and Nursing Allowance hike )की यह सौगात हर कर्मचारी को नहीं मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में बढोतरी केवल उन कर्मचारियों के लिए की है जो केंद्र सरकार के अस्पतालों और एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी जैसे संस्थानों पर कार्यरत हैं। यह कर्मचारी ही इस भत्ते का लाभ उठा सकेंगे। इन कर्मचारियों के ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में 25 प्रतिशत (Dress Allowance hike update) की बढ़ोतरी की जाएगी। इस महंगाई भत्ते देने के पीछे का सरकार का उद्देश्य कर्मचारियों की महंगाई से जुड़ी समस्याओं को कम करना है।
इसलिए की सरकार ने घोषणा-
वैसे तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को विभिन्न भत्तों का लाभ (Nursing Allowance update news) मिलता है। अब नए साल की शुरुआत से पहले ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में एलिजिबल कर्मचारियों के लिए ड्रेस भत्ते और नर्सिंग भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी (7th Pay Commission updates) की घोषणा की है। नियमों के मुताबिक जब भी DA 50 प्रतिशत की सीमा को पार करता है तो स्पेशल भत्तों में संशोधन किया जाता है। इसलिए सरकार ने यह घोषणा की है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत (Employees News) हो गया है।
सरकार ने ये निर्देश भी दिए-
हाल ही में सरकार ने सभी संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे नए भत्तों को तुरंत लागू करें और सभी संस्थान अगस्त 2017 के नियमों का ठीक प्रकार से पालन करना भी सुनिश्चित करें। सरकार के इन निर्देशों के अनुसार ही कर्मचारियों को समय पर भत्तों का लाभ दिलाने की बात भी सरकार की ओर से कही गई है। इससे कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी। यह बदलाव कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (DA/DR hike) को केवल महंगाई के प्रभाव से राहत दिलाने के लिए ही नहीं किया गया है बल्कि उनकी जीवन स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए किया गया है।
