7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज होगा या नहीं, सरकार ने किया साफ
7th Pay Commission Update : कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की गई थी। अब ये चर्चाएं तेज हो चली हैं कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज होगा। हालांकि इस पर अनेक कर्मचारियों (central employees news)में संशय भी बना हुआ है। सरकार ने इस पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। आइये जानते हैं इस पर लेटेस्ट अपडेट।
My job alarm - (7th Pay Commission news) करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाल ही में खास अपडेट आया है। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। दरअसल, सरकार ने इस पर अपना पक्ष साफ कर दिया है कि कर्मचारियों का डीए उनकी बेसिक सैलरी (basic salary Vs DA)में मर्ज होगा या नहीं। देशभर के करोड़ों कर्मचारी इसे लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। ऐसे में आप इस खबर के जरिये इस मुद्दे पर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही यह भी जान सकते हैं कि अगर डीए मर्ज (basic salary me DA merge hoga ya nahi) होता है तो वेतन कितना हो जाएगा।
कई बार उठ चुकी है यह मांग
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA hike news) को पिछले माह की 16 तारीख को बढ़ाया गया था। यह बढ़ोतरी 3 प्रतिशत की गई थी। इसके बाद कर्मचारियों के डीए में कुल बढ़ोतरी 53 प्रतिशत हो गई थी। इस वृद्धि के बाद DA को बेसिक सैलरी में जोड़े जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि डीए बढ़ोतरी 50 प्रतिशत से पार हो गई है। कई कर्मचारी संगठन इसे लेकर मांग (DA basic salary me kab merge hoga) भी उठा चुके हैं।
यह है सरकार का कहना
यह भी बता दें कि अभी केवल संभावना ही जताई जा रही हैं कि डीए को बेसिक वेतन में मर्ज किया जा सकता है, सरकार की ओर से इस बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पहले भी पांचवें और छठे वेतन आयोग ( 6th Pay Commission) के लागू होने पर यह मुद्दा जोरों से उठ चुका है कि डीए को वेतन में मर्ज किया जा सकता है। बता दें कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत को पार कर गया था तो यह मांग की गई थी कि अब डीए को सैलरी में मर्ज (kya DA basic salary me merge hoga) कर दिया जाए। इस मुद्दे को लेकर सरकार का पक्ष स्पष्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
कर्मचारियों की सैलरी में होगा यह बदलाव
अगर डीए को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन पर भी असर होगा। यहां पर इस बात से भी अवगत करा दें कि इस समय कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए (agla DA kab bdhega) दिया जा रहा है। अगर इस डीए को बेसिक सैलरी में मर्ज किया जाए तो कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव आ जाएगा। इतना ही नहीं कर्मचारियों को दिए जाने वाले अन्य लाभों व भत्तों पर भी इसका असर पड़ेगा।
साल में दो बार बढ़ाया जाता है डीए
डीए को लेकर हर साल मार्च और अक्टूबर में सरकार की ओर से ऐलान होता है, जो क्रमशः जनवरी और जुलाई से लागू होते हैं। DA में अगली बार की बढ़ोतरी (DA hike)का ऐलान मार्च 2025 में किया जा सकता है। पिछले आंकड़ों को देखें तो सरकार करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए साल में दो बार DA (Dearness allowance और DR (dearness relief)में संशोधन करती है। इससे कर्मचारियों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ पहुंचता है।