My job alarm

LPG Cylinder बुक कराते वक्त फ्री मिलता है 50 लाख का बीमा, ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी

LPG Insurance: एलपीजी सिलेंडर में भरी गैस काफी ज्‍वलनशील होती है। इसे लेकर लोग बेहद सावधानियां भी बरतते हैं लेकिन फिर भी इसके कारण होने वाले हादसों के मामले कई बार सामने आ जाते हैं। जो (LPG Insurance policy) जानलेवा भी है और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में ग्राहक के पास इस इंश्‍योरेंस के जरिए हादसे से हुए नुकसान की भरपाई करने का अधिकार होता है...
 | 
LPG Cylinder बुक कराते वक्त फ्री मिलता है 50 लाख का बीमा, ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी

My job alarm -  LPG Insurance claim: जब से प्रधानमंत्री जी ने उज्‍जवला योजना शुरू की उसके बाद से रसोई गैस का दायरा तेजी से बढ़ा है। आज के समय में गैस सिलेंडर का दायरा सिर्फ शहरों तक ही नहीं बल्कि गावों में भी (lakh rupee insurance policy on lpg cylinder) कोने-कोने तक पहुंच चुका हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि सरकार की ओर से मिलने वाले गैस सिलेंडर पर दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है? दरअसल, इस बात के बारे में तमाम लोगों को जानकारी नहीं है। ये एक्‍सीडेंटल (Accidental Insurance) बीमा 50 लाख रुपए तक का होता है और खास बात ये है कि इसके लिए उपभोक्‍ता को एक भी पैसे का प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है। गैस इंश्योरेंस का ब्यौरा इस प्रकार हैं।

 

बता दें कि इस इंश्‍योरेंस में पूरे परिवार के लिए बीमा मिलता है जो प्रति सदस्‍य 10 लाख रुपए है। इसमें से प्रॉपर्टी के नुक्सान पर, इलाज के मामले में और मृत्‍यु की स्थिति होने पर अलग-अलग रकम तय की गई है। कुल मिलाकर पूरे परिवार के लिए इंश्‍योरेंस कवर अधिकतम 50 लाख (how to claim insurance) रुपए तक का है। हादसा होने पर शर्तों के साथ अधिकतम 40 लाख और  सिलेंडर फटने पर मृत्‍यु की स्थिति में अधिकतम 50 लाख रुपए तक क्लेम किए जा सकते हैं। ग्राहक को अपने परिवार के लिए पेट्रोलियम कंपनियों से 50 लाख रुपये क्‍लेम करने का अधिकार मिलता है।


किसे मिलता है इसका फायदा -
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट साइट पर जाना होना। इसके मुताबिक, रसोई गैस कनेक्‍शन लेने वाले ग्राहक और उसके परिवार को पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से एक्‍सीडेंट कवर उपलब्‍ध कराया जाता है। इस बीमा को लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी होती हैं, जिन्‍हें पूरा करना बहुत जरूरी है। पहली शर्त ये (how to check insurance premium) है कि क्लेम का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके सिलेंडर का पाइप, चूल्हा और रेगुलेटर आईएसआई (ISI) मार्क का होता है।

क्लेम के लिए आपको सिलेंडर और स्टोव का रेगुलर चेकअप कराते रहना चाहिए। 50 लाख का यह कवर इंश्‍योरेंस गैस लीक होने या ब्‍लास्‍ट होने जैसे हादसों (oil marketing companies) के बाद परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाता है। इसके लिए पेट्रोलियम कंपनियों और बीमा कंपनियों में साझेदारी होती है और क्‍लेम करने पर बीमा कंपनी इसका भुगतान देगी।

 

  • इसमें पूरे परिवार का बीमा होता है, जो प्रति सदस्‍य 10 लाख रुपये रहता है।
  • पूरे परिवार के लिए अधिकतम 50 लाख रुपये रहता है।
  • अगर सिर्फ प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ है तो 2 लाख रुपये तक क्‍लेम कर सकते हैं।
  • मृत्‍यु होने पर पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर के रूप में 6 लाख रुपये का भुगतान मिलता है।
  • इलाज के लिए अधिकतम 30 लाख रुपये मिलते हैं, जो प्रति सदस्‍य 2 लाख रुपये होगा।

 

कैसे करना होगा क्‍लेम -

  • हादसे के बाद नजदीकी थाने में और (bharat gas) अपने एलपीजी वितरक को इसकी जानकारी दीजिए।
  • संबंधित एरिया से जुड़ा बीमा कंपनी का ऑफिस हादसे की ग्राउंड जांच करेगा।
  • हादसा सिलेंडर से होने की पुष्टि होने पर बीमा कंपनी को इसकी जानकारी दी जाएगी।
  • जांच रिपोर्ट के बाद क्‍लेम फाइल होगा, जिसके लिए ग्राहक को खुद आवेदन की जरूरत नहीं पड़ती।
  • क्‍लेम के लिए पुलिस को दी शिकायत की कॉपी, इलाज के खर्च व बिल और मौत होने की स्थिति में पोस्‍टमॉर्टम अथवा मृत्‍यु प्रमाण पत्र संभालकर रखना चाहिए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now