Savings Account पर मिलते हैं 5 फायदे, हर बैंक ग्राहक को होना चाहिए पता
Savings Account Benefits : बैंक में अगर आपका भी सेविंग खाता है तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। इस खबर में दी गई जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है। आज हम आपको बचत खाते पर मिलने वाले खास 5 फायदों के बारे में बताने वाले है। तो देर किस बात की जल्दी से नीचे खबर में जान लें क्या है ये 5 फायदे...
My job alarm - बचत खाता आज लगभग हर किसी के पास होता है। लोग सबसे पहले अपनी सेविंग्स को सुरक्षित रखने के लिए अपना पैसा अपने बैंक के सेविंग अकाउंट में जमा (deposited in savings account) करा देते है। लेकिन सेविंग अकाउंट के क्या-क्या फायदे है इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी ही नही होती है। लोग अपने बैंक खाते का इस्तेमाल केवल पैसे जमा कराने के लिए ही करते है। लोगों को इसमें जमा किए गए पैसे पर ब्याज भी मिलता है। लेकिन क्या आप जानते है कि सेविंग अकाउंट पर बैंक इंटरेस्ट के साथ कई और लाभ भी देते हैं। अगर आप इनके बारे में नही जानते है तो आइए आज हम आपको बताते है बचत खाताधारकों को मिलने वो अन्य सभी लाभ के बारे में (Savings Account Benefits ) विस्तार से...
1. पैसे सिक्योर
अब ये तो जाहिर सी बात है कि अगर आप बैंक अकाउंट में पैसा जमा (money deposited in bank account) कराते है तो आपको अपना पैसा सुरक्षित महसूस होता है और इस बात में कोई दोराय भी नही है। बचत खाते में पैसे जमा कराने के बाद व्यक्ति निश्चित हो जाता है। उसका पूरा पैसा सिक्योर रहता है।
2. लोन मिलने में सहायक
एकदम से पैसों की जरूरत तो किसी को भी पड़ जाती है। ऐसे में अगर लोन (loan) का विकल्प दिमाग में आए तो सेविंग अकाउंट वालों को इसकी चिंता करने की कोई आवश्यक्ता नही है। बैंक आपके सेविंग और बैंक ट्रांजेक्शन (bank transactions) के आधार पर लोन देता है। इसके अलावा अगर आपने लोन लिया होता है तो आप बैंक आपके अकाउंट में जमा राशि का इस्तेमाल ईएमआई (loan EMI) के लिए कर सकती है।
3. इन्टेरेस्ट
सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर बैंक के द्वारा ब्याज (interest rate on saving account) भी दिया जाता है। ये ब्याज दरें अलग-अलग बैंको के हिसाब से अलग-अलग होती है। आपका पैसा सिक्योर होने के साथ ही बढ़ता भी रहता है। इसमें आपको काफी लाभ प्राप्त होता है।
4. फाइनेंशियल डिसिप्लेन
अपने पैसों को सही से मेंटेन करना बेहद जरूरी काम है। पैसों को सुरक्षित रखने के साथ ही उसका सही इस्तेमाल उसकी बचत का सही तरीका भी काफी मायने रखता है। यह एक वित्तीय आदत भी है। ऐसा शायद आपने भी नोटिस किया हो कि जब पैसा बैंक में जमा करा दिया जाता है तो आप अनावश्यक खर्चा (unnecessary expenses) करने से भी बच जाते है। सेविंग एक तरह से आपके वित्तीय लक्ष्य (financial goals) को पूरा करने में मदद करती है।
इसको उदाहरण से समझाएं तो मान लो अगर आप बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो आप उसके लिए सेविंग करना शुरू कर सकते हैं। आप अगर अपनी बाइक के लिए हर महीने एक फिक्स अमाउंट सेव करते हैं तो जल्द ही आप बाइक खरीद सकते हैं।
5. तुरंत पेमेंट की सुविधा
सेविंग अकाउंट में आपको तुरंत पेमेंट की सुविधा (Instant payment facility) भी मिलती है। मान लो कि आपको तुरंत पैसों की जरूरत पड़ गई है तो आप डेबिट कार्ड के जरिये इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। डेबिट कार्ड, यूपीआई (UPI) के जरिये आप आसानी से डिजिटल पेमेंट (digital payment) कर सकते हो।