YEIDA Plot Scheme 2024 : यीडा स्कीम में प्लॉट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

My Job Alarm - (YEIDA Plot Scheme Registration date) दिल्ली एनसीआर जैसे शहरों में कौन नही रहना चाहता है। यहां हर रोज प्रोपर्टी की डिमांड में वृद्धि दर्ज की जा रही है। यहां की आबादी में अब बढ़ोतरी होती जा रही है। इन्ही की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने एक नई योजना लॉन्च की है। YEIDA की इस योजना में 20 प्लॉट निकाले गए (YEIDA new plot scheme) हैं, ये सभी प्लॉट नोएडा सेक्टर- 17, 18 और 22डी में हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन प्लॉट की संख्या सभी सेक्टर में अलग-अलग है। सेक्टर 17 के लिए 6 प्लॉट, सेक्टर 18 के लिए 5 प्लॉट और सेक्टर 22डी के लिए 9 प्लॉट रखे गए हैं। इसमें आवेदन (YEIDA online registration 2024) शुरू हो गए हैं। जिसके लिए लास्ट तारीख 18 दिसंबर 2024 तय की गई है। इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी यहां देखिए।
यीडा स्कीम में प्लॉट का साइज
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण वैसे तो किफायती दाम में प्लॉट या घर की योजना निकालता है, लेकिन इस बार यीडा की इस योजना में आपकेा प्लॉट थोड़ा महंगा पड़ने वाला है। क्योंकि इसका साइज नॉर्मल प्लॉट के मुकाबले काफी बड़ा रखा गया (plot size in YEIDA new scheme) है। इस योजना में जो प्लॉट दिए जाएंगे उनका साइज 11,513.72 वर्गमीटर से लेकर 89,034 वर्गमीटर तक होगा।
अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो सेक्टर 17 के प्लॉट का साइज 11,513.72 वर्गमीटर से 24,282 वर्गमीटर तक रहेगा। जिसका बेस प्राइस 32,375 रुपए प्रति वर्गमीटर से शुरू होगा। वहीं, सेक्टर 18 में प्लॉट का साइज 16,188 वर्गमीटर होगा और सेक्टर 22डी में 20,235 वर्गमीटर से 89,034 वर्गमीटर तक के प्लॉट मिल (YEIDA plot size) जाएंगे।
कब करानी होगी बयाना राशि जमा
क्योंकि यीडा की ये नई योजना नई ग्रुप हाउसिंग योजना (new group housing scheme) औद्योगिक विकास के उद्देश्य से लाई गई है तो जाहिर सी बात है कि इसके प्लॉट की कीमत भी ज्यादा रखी गई है। इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान ही बयाना राशि जमा करनी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये राशि 3.73 करोड़ रुपये से लेकर 30.27 करोड़ रुपये तक होगी। इस राशि को जमा करने के बाद ही इस योजना में भाग ले सकते हैं। जब ये सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो जाएंगी तो उसके बाद इन प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। जो ई-नीलामी के जरिए होगा, इसके लिए 20 जनवरी 2025 की तारीख तय की गई (20 plot e-auction) है
इसके अलावा अभी यीडा की 451 प्लॉट वाली एक स्कीम चल रही (YEIDA plot scheme registraion) है। जिसके लिए आवेदन बंद हो गए हैं। यह योजना अपने आखिरी चरण में है। इस स्कीम में एक लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। प्लॉट आवंटन के लिए ड्रॉ का आयोजन 27 दिसंबर को होना है।