Winter Shopping In Delhi : बेहद सस्ते में खरीदना चाहते है सर्दियों के कपडे़ तो Delhi-NCR की ये 5 मार्केट है सबसे बेस्ट, केवल 50 रूपए में खरीद पाएंगे वूलन क्लोथ

My job alarm - (Cheapest Markets in Delhi-NCR) जैसे-जैसे ठंड़ बढ़ती जा रही है वैसे ही लोगों में, खासकर लड़कियों में सर्दियों के कपड़ों की खरीदारी की चाह बढ़ती ही जा रही है। हर कोई चाहता है कि उउसके पास सर्दियों के कपड़ों की भरमार हो, लेकिन ये तो आप जानते ही है कि वूलन क्लोथ (woolen clothes shopping bazaar in Delhi) कितने महंगे होते है। ऐसे में फिर इस मौसम के लिए लोग सर्दी के कपड़ों की शॉपिंग के लिए अच्छी मार्केट तलाशने लगते हैं। इसलिए आज दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए कुछ ऐसी सस्ती मार्केट (cheapst markets in Delhi) लेकर आए हैं जहां पर बजट फ्रेंडली कपड़े खरीद सकते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन मार्केट में आपको 50 रुपये से लेकर जितना चाहो उतना महंगा कपड़ा मिल सकता है।
ऐसा नही है कि ये मार्केट केवल आम लोगों के लिए ही है। इन मार्केट में आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी शॉपिंग करते हैं। अपने एक इंटरव्यू में दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट से सारा खान भी शॉपिंग की बात कर चुकी हैं। आज ऐसी ही 5 मार्केट के बारे में आपको बताएंगे जहां पर सस्ते में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते (top 5 cheapest market in Delhi) हैं।
चांदनी चौक थोक बाजार
सर्दियों की शॉपिंग (winter shopping) के लिए अगर आप थोक में खरीदारी करना चाहते हैं या बेहद सस्ते कपड़े ढूंढ रहे हैं, तो चांदनी चौक (Chandni Chowk market) आपके लिए बेस्ट है। यहां पर भी 50 से 200 रुपये तक में सर्दियों की शॉपिंग की जा सकती है। चांदनी चौक में वुलन फैब्रिक, स्वेटशर्ट्स किफायती दामों में मिल जाते हैं।
सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली की इस मार्केट से तो लगभग आधा भारत वाकिफ है। अगर दिल्ली में सबसे सस्ती मार्केट (cheapest market in delhi) की बात की जाए तो राजधानी में सस्ती मार्केट के नाम पर सबसे पहले सरोजिनी नगर मार्केट का नाम आता है। जहां पर आपको 10 रुपये से 1000 रुपये तक अच्छे गर्म कपड़े मिल सकते हैं। सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में यूं तो 12 महीने में हर तरह के कपड़े मिलते हैं, लेकिन यहां पर सर्दियों के सीजन में अलग ही रौनक होती है। सर्दियों में लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन और स्वेट शर्ट मात्र 500 रुपये तक खरीद सकते हैं। यहां पर सेकंड-हैंड से लेकर ब्रांडेड ओवरस्टॉक प्रोडक्ट्स तक मिलते हैं।
दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट में मिलते है सस्ते कपड़े
ऐसा नही है कि मार्के में आपको महंगे कपड़े ही मिल सकते है। दिल्ली की लाजपत नगर (Lajpat Nagar Market) में आपको लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह के कपड़े मिल जाएंगे। जानकारी के अनुसार यहां का विंटर कलेक्शन किफायती और फैशनेबल होता है। जो 100 से 500 रुपये तक में मिल जाते हैं। हालांकि लाजपत नगर मार्केट सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) से थोड़ा महंगा है। लेकिन यहां पर महंगे शोरूम के अलावा सस्ते कपड़ों की दुकानें भी काफी हैं। यहां से ऊनी शॉल, लेगिंग्स, और वुलन टॉप्स सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।
अट्टा मार्केट (नोएडा)
ऐसा नही है कि केवल दिल्ली में ही आपको सस्ती मार्केट मिलने वाली है अगर आप नोएडा में रहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के अलावा नोएडा में एक ऐसी मार्केट (Atta Market) है जहां पर सस्ते में कपड़े खरीदे जा सकते हैं। ये नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे बनी अट्टा मार्केट। इस मार्केट में बजट फ्रेंडली शॉपिंग की जा सकती है। दिल्ली की सस्ती मार्केट्स (Delhi's cheapest markets) की तरह ही यहां पर भी वुलन के कपड़े 100 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं।
दिल्ली की करोल बाग मार्केट
करोल बाग मार्केट न केवल समर और विंटर वियर कपड़ों के लिए बल्कि यहां पर एक्सेसरीज भी मिलती (Delhi's Karol Bagh Market) हैं। जिनकी कीमत 150 से 400 रुपये तक हो सकती है। करोल बाग से स्कार्फ, दस्ताने, और वुलन जैकेट्स खरीदी जा सकती हैं।