My job alarm

Wife Property Rights : पति की प्रोपर्टी में पत्नी का इतना अधिकार, जानिए ससुराल की संपत्ति में कितना होता है हिस्सा

Wife Property Rights :  प्रोपर्टी से जुड़े नियमों और कानूनों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर पति की प्रॉपर्टी पर पत्नी का कितना अधिकार होता है. आमतौर पर यह माना जाता है कि पति की संपत्ति पर पूरा हक पत्नी (Wife has full rights on property)का होता है, जबकि यह बात पूरी तरह से सच नहीं है... तो चलिए आइए जान लेते है इस खबर में.

 | 
Wife Property Rights : पति की प्रोपर्टी में पत्नी का इतना अधिकार, जानिए ससुराल की संपत्ति में कितना होता है हक

My job alarm - Right on the Property of In-Laws: प्रोपर्टी से जुड़े नियमों और कानूनों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर पति की प्रॉपर्टी पर पत्नी का कितना अधिकार होता है. ऐसे में सबसे पहले आपको बता दें कि आमतौर पर यह माना जाता है कि पति की संपत्ति पर पूरा हक पत्नी का होता है, जबकि यह बात पूरी तरह से सच नहीं है...

पति की प्रोपर्टी पर महिला का कितना अधिकार-

ऐसा बिलकुल जरूरी नहीं है कि पति के पास जो प्रॉपर्टी (Husband's Property) है उस पूरी प्रॉपर्टी पर आपका हक हो. ससुराल की प्रपोर्टी (In-laws property) पर एक महिला का उतना अधिकार है जितना ससुराल वाले उसे देना चाहें. वहीं अपने पति की प्रॉपर्टी पर महिला का अधिकार (Woman's Right to Property) होता है. पति अपनी प्रॉपर्टी में किसी के नाम कोई वसीयत नहीं करता है और उसकी मौत हो जाती है तो, कैटेगरी 1 कानूनी उत्तराधिकारी है, पति की संपत्ति हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम (Hindu Succession Act) 1956 या भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अनुसार उसके पास होगी. 

भारत में कानून के अधिकार (Rights of law in India) के तहत ही पत्नी का पति की प्रॉपर्टी पर अधिकार होता है. शादी के बाद अगर पति-पत्नी अलग होने का फैसला लेते हैं तो महिलाएं हिंदू विवाह अधिनियम (Hindu Marriage Act) की धारा 24 के तहत पति से भत्ता मांग सकती हैं. वहीं पत्नी घरेलू हिंसा अधिनियम (Domestic Violence Act) और 125 सीआरपीसी के तहत महिलाएं जीवन भर अपने पति से गुजारा भत्ता (alimony) की मांग सकती हैं.

उदाहरण के लिए यदि A की मृत्यु हो जाती है और उसने कोई वसीयत (Will) नहीं की है और उसके पत्नी, बेटा और बेटी हैं. इस स्थिति में सभी वर्ग 1 कानूनी उत्तराधिकारी हैं इसलिए पति की संपत्ति (Husband Property) को उसके सभी वर्ग 1 कानूनी उत्तराधिकारियों (legal heirs) के बीच समान रूप से बांटा जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now