My job alarm

ATM से पैसा निकालते वक्त जरूर चेक कर लें ये लाइट, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

ATM cash Withdrawal : अगर आप भी पैसों की निकासी के लिए बैंक न जाने की बजाए एटीएम का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आप एटीएम से पैसे निकलवाने तो चल जाते है लेकिन आप ये नही जानते है कि यहां भी आपके साथ ठगी की पूरी संभानाएं हो सकती है। आपको एटीएम से पैसे निकलवाते समय बहुत सी चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। खासकर आज हम आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बताने वाले है जिसका कि ध्यान रखना आपको बेहद आवश्यक है। आइए नीचे खबर में जान लें कि एटीएम का इस्तेमाल (ATM using tips)  करते समय आपको कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए। 
 | 
ATM से पैसा निकालते वक्त जरूर चेक कर लें ये लाइट, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

My job alarm -(ATM Services) आधुनिक तकनीको ने आज के समय में काफी काम आसान कर दिए है। बढ़ते तकनीकीकरण से काम काफी आसान हो गए है। अब बैंक के काम से संबंधित ही अगर बात करें तो आप जानते ही है कि बैंको में पैसों की निकासी (how to withdrawal money from banks)  के लिए अब लंबी लाइनों में लगने की कोई जरूरत नही है। आप एटीएम के जरिए आसानी से अपने खाते से पैसे निकलवा सकते है। इसने पैसों की निकासी की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। लेकिन जैसे जैसे तकनीकी विकास होता जा रहा है वैसे ही इन आधुनिक तकनीकों का गलत इस्तेमाल करने वालों की भी कमी नही है। आजकल देश में ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे (ATM fraud) है। 


वैसे तो वर्तमान समय में ATM की सुविधा ने कैश की चिंता को पूरी तरह से दूर कर दिया है। अब एटीएम की वजह से अब हर किसी के पास 24 घंटे कैश​ निकालने की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन बता दें कि एटीएम को लेकर लगातार कई तरह के फ्रॉड (ATM transaction) भी सामने आते रहते हैं। ऐसे में थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो अपने बैंक अकाउंट को सेफ रखा जा सकता है। मतलब साफ है कि अगर आप एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको पहले यह जांच कर लेनी चाहिए कि आप जिस एटीएम से पैसे निकाल (withdraw money from atm) रहे हैं, वह कितना सुरक्षित है।


कब होगा ठगी का खतरा?


अगर आपने एटीएम का इस्तेमाल किया है तो आप इस बारे में जानते ही होंगे कि एटीएम में सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोनिंग (ATM Card Cloning risk ) से होता है। कार्ड क्लोनिंग का मतलब होता है कि कोई आपकी पूरा जानकारी चुराकर आपका दूसरा कार्ड बना ले।

जानिए कैसे चोरी हो सकती है आपकी कार्ड डिटेल्स


आपको जानकर हैरानी होगी कि हैकर किसी भी यूजर का डेटा एटीएम मशीन (ATM Machine hacks) में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुरा लेते हैं।
वह ब्लुटूथ या किसी दूसरी वायरलैस डिवाइस से आपका डेटा चुरा लेते हैं।


इसके अलावा, ठगो के द्वारा एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में ऐसी डिवाइस लगा देते हैं, जो आपके कार्ड (ATM card details)  की पूरी जानकारी स्कैन कर लेती है।


रखें इन बातों का खास ध्यान


-ऐसा नही है कि कार्ड की डिटेल्स लेने के बाद हैकर के पास आपके कार्ड का पूरा एक्सेस आ जाएगा। इसके लिए हैकर को आपके कार्ड के पिन (ATM card information) की जरूरत पड़ने वाली है। हैकर्स पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आप जब भी एटीएम में अपना पिन नंबर एंटर करें तो उसे दूसरे हाथ से छुपा लें। ताकि उसकी इमेज सीसीटीवी कैमरा में न जा सके।


-दूसरी सबसे जरूरी बात ये है कि आप जब भी एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए जाए तो आप एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को ध्यान से देखें। अगर आपको लगे की एटीएम कार्ड स्लॉट (atm card slot) में कोई छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है या कोई और गड़बड़ है तो उसका इस्तेमाल न करें।

- ध्यान से एटीएम का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है ताकि आप ठगी से बच सके। कार्ड स्लॉट में कार्ड लगाते समय उसमें जलने वाली लाइट पर ध्यान दें। अगर स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो एटीएम सुरक्षित है। लेकिन अगर उसमें लाल या कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो एटीएम को इस्तेमाल (ATM machine using tips)  न करें। इसमें कुछ गड़बड़ हो सकती है।

-मान लों कि अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप हैकर्स की जाल में फंस चुके हैं और बैंक भी बंद है तो आप तुरंत पुलिस को कॉन्टैक्ट (complaint in police about ATM fraud) करें। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां आपको हैकर के फिंगरप्रिट मिल जाएंगे। साथ ही आप ये भी देख सकते हैं कि आपके आसपास किसका ब्लूटुथ कनेक्शन काम कर रहा है। इससे आप उस व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं।

न लें अनजान व्यक्ति की मदद


कई बार हम क्या करते है कि अपना काम किसी और के हाथ में सौंप देते है। हम अकसर यहीं चाहते हैं की आपका काम कोई दूसरा व्यक्ति जल्दी से करके आपको दे। ऐसे में हम एटीएम से पैसे (things to keep in mind while atm cash withdrawal )  निकालने जाते हैं और कुछ परेशानियां सामने आती है तो हम बाहर खड़े अनजान व्यक्ति की सहायता ले लेते हैं, लेकिन आपको बता दें की ऐसा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि आज कल जालसाज सामान्य व्यक्ति बन कर आपको ठगने की ताक में रहते हैं। पैसे निकालने में परेशानी होने पर आप एटीएम में मौजूद गार्ड की सहायता ले सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now