My job alarm

UP Toll Tax : यूपी वालों के लिए गुड न्यूज NHAI ने टोल टैक्स फ्री करने का किया ऐलान

UP Toll Tax Free Toll Plazas : नेशनल हाईवे अथॉरिटी NHAI भारत में सभी हाईवे का संचालन करती है। अगर कोई भी वाहन इन हाईवे से गुजरता है तो उसे टोल टैक्स चुकाना होता है। लेकिन ऐसे में उत्तर प्रदेश के वाहन चालकों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। यूपी सरकार ने नेशनल हाईवे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते वाहन चालकों को टोल नहीं (toll tax free in up) चुकाना पड़ेगा। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 | 
UP Toll Tax : यूपी वालों के लिए गुड न्यूज NHAI ने टोल टैक्स फ्री करने का किया ऐलान

My job alarm - उत्तर प्रदेश के वाहन चालकों को अब बिना टोल दिए  फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने कई टोल प्लाजा टैक्स फ्री (up government free toll tax) करने का ऐलान कर दिया है। जिससे कि अब  पर टोल (toll tax free) चुकाने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन यह नियम सभी टोल प्लाजा पर लागू नहीं हुआ है। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से टोल प्लाजा शामिल हैं और किन टोल प्लाजा को किस वजह से टैक्स फ्री किया गया है।


इतने दिनों तक रहेगी टोल फ्री एंट्री


यूपी सरकार ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया है। बता दें कि अब यूपी के कुल 7 टोल प्लाजाओं (UP me kitne din toll free rhenge) से जाने पर आपको कोई भी टोल टैक्स नहीं देना होगा। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन अगले साल 2025 में होना है। इसके चलते सरकार ने यह कदम उठाया है।आपको बता दें कि 45 दिनों तक लोग इन टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिए गुजर सकेंगे। हालांकि सभी वाहन चालकों को यह छूट नहीं दी जा रही है । यह छूट केवल निजी वाहनों के लिए होगी। कमर्शियल और भारी वाहनों को टोल (UP me free toll plaza ki list) देना होगा।


जनवरी में इस दिन शुरू होगा महाकुंभ


जनवरी में यह महाकुंभ शुरू होगा जोकि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच(kitne din rhega toll tax free) चलेगा। यूपी सरकार की ओर से इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। घाटों के किनारे तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके चलते यूपी सरकार ने एनएचएआई  के साथ मिलकर प्रदेश के कुल सात टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री(UP toll plaza) करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले साल 2019 में हुए कुंभ आयोजन में भी टोल फ्री किया गया था।

रेलवे ने भी महाकुंभ के लिए की तैयारियां शुरू


मेला प्रशासन के मुताबिक इस बार होने वाले कुंभ में लगभग 55 प्रतिशत श्रद्धालु अपनी कारों, जीपों, बसों, ट्रकों और ट्रैक्टरों से पहुंचेंगे। वहीं 45 प्रतिशत लोग यहां पहुंचने के लिए ट्रेन, बस और हवाई यात्रा का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा रेलवे (mahakumbh ke liye Railway ki tayariya) ने भी कुंभ के लिए बड़ी तैयारी की है। रेलवे भी इस कुंभ के दौरान 1200 स्पेशल ट्रेनें और 7000 से अधिक बसें चलाने की योजना बना रहा है।

यूपी के इन 7 टोल प्लाजा में होगी फ्री एंट्री


यूपी के इन टोल प्लाजा में चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल,लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल,कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, वाराणसी मार्ग पर हंड़िया टोल (seven toll tax free in up) शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now