UP School Holiday 2024 : यूपी में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, जानिये कितने दिन रहेंगे बंद
School Holiday 2024 : सर्दियों का सीजन आते ही ठंड के साथ-साथ धूंध ने भी दस्तक दे दी है। इसका प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ने लगा है। स्कूली बच्चे भी इसके प्रभाव में आ गए हैं। इसके चलते कई शहरों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आगामी निर्देशों तक कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टी रहने के आसार हैं। लेकिन इस दौरान पढ़ाई जारी रखने को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं कब तक और किन-किन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे।

My job alarm - सर्दियों के आगमन के साथ ही देशभर के कई राज्यों में धूंध व प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ते प्रदूषण ने कई राज्यों का हाल एकदम बेहाल कर दिया है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। बड़े बुजुर्ग व बच्चे भी इसकी चपेट में हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग (UP school closed news) की ओर से एक नोटिस जारी हुआ है जिसमें नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में सभी स्कूल बंद रहेंगे । आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इन जिलों में कितने दिन स्कूल बंद (school closed in Uttar Pradesh)रहने वाले हैं।
23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार 23 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन इसका बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसके लिए ऑनलाइन क्लासिस (Meerut schools online classes)चालू रहेंगी। उसके बाद स्थितियों को देखकर 23 नवंबर के बाद फिर से आगे का फैसला लिया जाएगा।
ऑनलाइन मोड में चलेंगी क्लासिस
जिलाधिकारी ने जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह खास निर्देश दिया है कि कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूलों में छुट्टी (School holidays) रहेगी। इस आदेश का पालन तब तक किया जाएगा जब तक प्रशासन की ओर से आगामी सूचना नहीं आ जाती। प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन के अग्रिम आदेशों तक सभी क्लासिस ऑनलाइन मोड (Noida schools online classes) में ही चलेंगी।
आ जाएंगे इन बीमारियों के घेरे में
दिल्ली और उत्तर भारत में प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है।यहां की खराब हवा के (UP School Holiday 2024) चलते लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इन दिनों तो इन राज्यों में सांस लेना भी दूभर हो गया है। इस बढ़ते प्रदूषण से सेहत को काफी नुकसान (Health effects of air pollution) हो सकता है। इन खराब हवाओं से दिल को भी काफी खतरा रहता है। वायु प्रदूषण के कारण हवा में हानिकारक कण हमारे शरीर में कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। जितना हो सके इन दूषित हवाओं से बचाव करें। नहीं तो इस दूषित हवाओं के चलते अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी बीमारियों के घेरे में आ सकते हैं