UP News : यूपी में प्रॉपर्टी रजिस्ट्री को लेकर योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Faimily Property Free Stamp Duty : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रॉपर्टी के मामलों में कई बड़े निर्णय कर चुकी है। हाल ही में सरकार की ओर से एक और बड़ा ऐलान किया गया है। नए नियमों के अनुसार अब फैमिली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने पर कोई स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी। ऐसी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का खर्चा (Family Property Registry Fees In UP) सिर्फ 5000 रुपये आएगा। आइये जानते हैं पूरी डिटेल।
My job alarm (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य की जनता के हित में कई बड़े निर्णय ले रही है। प्रदेश सरकार राज्य में कई योजनाओं को शुरू करके बड़े तोहफे जनता को दे चुकी है। इसी कड़ी में अब फैमिली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty In UP) को खत्म कर दिया गया है। ऐसे प्रॉपर्टी का पंजीकरण कराने के लिए मामूली सी कीमत ही देनी होगी।
कैबिनेट में मिली प्रस्ताव को मंजूरी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पास किए गए नए प्रस्ताव के अनुसार अब संपत्तियों को परिजनों के नाम करना सस्ता और आसान होगा। अब आवेदक से पार्टीशन डीड और सेटलमेंट डीड पर स्टांप ड्यूटी (stamp duty) नहीं ली जाएगी। आगामी समय में उत्तर प्रदेश में उपचुनाव भी होने हैं। इस फैसले को उनसे जोड़कर देखा जा रहा है। इस निर्णय के अनुसार पारिवारिक प्रॉपर्टी को अपने नाम करवाने पर अब आवेदक को केवल 5000 रुपये देने होंगे। हाल ही में यूपी कैबिनेट की बैठक (UP Cabinet Meeting) में इस फैसले को मंजूरी दी गई है।
पार्टीशन डीड और सेटलमेंट डीड पर नहीं लगेगी कोई स्टांप ड्यूटी
बता दें कि कुछ रोज पूर्व मंगलवार को हुई यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में रखे गए कुल 14 प्रस्तावों में से 13 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बुधवार को यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश की जनता के हित में मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। बैठक में पारिवारिक संपत्ति की रजिस्ट्री (Property Registry Fees in UP )पर लोगों को राहत दी है।
लोगों को यह रहेगी आसानी
सरकार के पास किए नए प्रस्ताव के अनुसार अब संपत्तियों को परिजनों के नाम करना सस्ता और आसान होगा। अब आवेदक से ऐसी प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए पार्टीशन डीड और सेटलमेंट डीड पर स्टांप ड्यूटी नहीं लिया जाएगा। आवेदक को अधिक खर्चा उठाने के साथ साथ भटकना भी नहीं पड़ेगा। अब संपत्ति नाम करने वाले को केवल 5000 रुपये का एकमुश्त स्टांप शुल्क अदा करना होगा।
लीज पर दिए जाएंगे पर्यटक आवास
फैमिली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी फ्री करने के प्रस्ताव (UP Property Registry Rules) के अलावा यूपी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के पर्यटक हाउस पर भी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इस प्रस्ताव के अनुसार अब निजी प्रबंधन पर चल रहे ये पर्यटक आवास 30 साल के लिए लीज पर दिए जाएंगे। इसके अलावा युवाओं के लिए बड़ा फैसला लेते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग में संस्कृत छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने के प्रस्ताव को भी पास किया गया है।
अल्ट्रा मेगा कंपनियों को किया जाएगा प्रोत्साहित
कैबिनेट बैठक में शामिल औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाले अल्ट्रा मेगा इकाइयों के लिए प्रोत्साहन का पिटारा खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले के अनुसार यदि कोई कंपनी प्रदेश (UP Update News )में अलग-अलग स्थानों पर 3000 करोड़ से अधिक का निवेश करती है और कंपनी प्रोत्साहन के लिए आवेदन करती है, उसे निवेश को एकीकृत मानते हुए कस्टमाइज पैकेज की सुविधाएं दी जाएंगी। इससे प्रदेश के लिए प्रगति की राह और आसान होगी तथा प्रदेश आर्थिक व औद्योगिक क्षेत्र में तरक्की करेगा।