UP News : यूपी के 22 जिलों से होकर गुजरेगा ये सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, शुरू हुआ सर्वे का काम
UP News : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी में एक ऐसा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा जो 750 किलोमीटर लंबा होने वाला है. श्रावस्ती और बलरामपुर से होते हुए इसे निकाला जाएगा. इस तरह प्रदेश के 22 जिलों को यह जोड़ते हुए हरियाणा के लिए निकल जाएगा...
My job alarm - मौजूदा समय में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में बनाए जा रहा हैं. बता दें कि, कुछ एक्सप्रेसवे बन चुके हैं तो कुछ का निर्माणकार्य अभी जारी है. यहां प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारियां भी अब शुरू कर दी गई. इसकी शुरूआत सीएम सिटी गोरखपुर (CM City Gorakhpur) से की जाएगी.
गोरखपुर से निकलकर हरियाणा के पानीपत (Haryana to Panipat) जिले से इसे जोड़ा जाएगा. एक्सप्रेसवे जब पूरा बन जाएगा तो इसके बाद गोरखपुर से हरिद्वार (Gorakhpur to Haridwar) तक की दूरी महज 8 घंटे में ही पूरी कर ली जाएगी. यूपी के दो प्रमुख जिलों को भी यह एक्सप्रेसवे नेपाल सीमा (Expressway Nepal Order) पर स्थित जोड़ेगा साथ ही कुल 22 जिलों को इसका लाभ हो पाएगा.
गोरखपुर से पानीपत तक-
गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 750 किलोमीटर होगी. श्रावस्ती और बलरामपुर से होते हुए इसे निकाला जाएगा. इस तरह प्रदेश के 22 जिलों को यह जोड़ते हुए हरियाणा के लिए निकल जाएगा. यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से निकलकर सिद्धार्थनगर से होते हुए बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और शामली के रास्ते हरियाणा के पानीपत जिले तक जाएगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) ने पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ने के लिए रूट का सर्वे करने का काम भी होने लगा है. फिलहाल प्राधिकरण रूट चार्ज बना रहा है.
बनने वाला है प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे-
रिपोर्टस के मुताबिक, गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाला एक्सप्रेसवे प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होने वाला है. फिलहाल यूपी में सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण कार्य जारी है और जल्द ही संपन्न होने वाली है. इसे जनवरी में लगने वाले महाकुंभ से पहले ही बनाकर तैयार किया जाएगा जोकि 550 किलोमीटर लंबी है और जो नया बनने वाला एक्सप्रेसवे है वो 200 किलोमीटर और लंबा है.