UP News : यूपी के इन 3 शहरों में रहते हैं सबसे अमीर लोग, योगी सरकार ने जारी की रिपोर्ट
UP News : हाल ही में यूपी की सरकार के द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में जीडीपी के डाटा का वर्णन है जो कि ये बताता है कि यूपी के किस शहर में सबसे अमीर लोग रहते है। अगर आप भी ये जानना चाहते है तो आइए नीचे खबर में जान लें कि ऐसे कौन से है ये 3 शहर और कौन है नंबर वन पर...
My job alarm : यूपी में सबसे अमीर शहरों की बात शुरू हो और नोएडा का नाम न आए ऐसा तो हो नही सकता है। यूपी फेमस ही नोएडा शहर करके है। यूपी में नोएडा और गेटर नोएडा 2 ऐसे शहर है जो कि बेहद विकसित शहरों (developed cities in UP) में आते है और यहां के लोग ही यूपी में सबसे अमीर लोग है। ये जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की सकल घरेलू उत्पाद (GDP report) के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट ये पता चली है।
इस रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग सबसे ज्यादा संपन्न (People of Gautam Buddha Nagar district are most rich) है। दूसरे नंबर पर लखनऊ जिला है तो सबसे फिसड्डी चित्रकूट है। उत्तर प्रदेश शासन की जीडीपी के द्वारा यह आकलन किया गया है। सभी जिलों के उद्योग, स्वास्थ्य, खेती और भवन निर्माण (building construction) समेत 12 मानकों के आधार पर यह आकलन तय किया गया है।
प्रति व्यक्ति आय 6.47 लाख रुपए
यूपी सरकार के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) के लोगों की इनकम फिलहाल थोड़ी सी कम हुई है। लेकिन अगर पहले की बात करें तो पहले यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 6.71 लाख रुपए थी। जो अब 6.47 लाख रुपए रह गई है, लेकिन उससे भी बड़ी बात तो ये है कि अभी प्रति व्यक्ति आय के मामले में गौतमबुद्ध नगर जो है वो जिला पहले नंबर पर (Gautam Buddha Nagar on rank first in rich cities) है। यूपी की जीडीपी रैंकिंग (GDP ranking) में गौतमबुद्ध नगर पहले पायदान पर है। जिले की GDP में वृद्धि होने के साथ यहां प्रति व्यक्ति आय प्रदेश में सबसे अधिक है।
GDP में नोएडा की हिस्सेदारी
यूपी शासन द्वारा जीडीपी के अनुसार पूरे प्रदेश की जीडीपी में गौतमबुद्ध नगर की हिस्सेदारी (Gautam Buddha Nagar's share in GDP) 8.66 प्रतिशत है, जो पहले 7.95 प्रतिशत थी। जिले में घरेलू उत्पादों को स्थाई भाव 110278.73 करोड़ और प्रचलित भाव 166073.93 करोड़ है। शासन से मिली जानकारी के अनुसार पूरे यूपी (UP) में सबसे नंबर-1 पर नोएडा शहर है।
ये हैं यूपी के सबसे अमीर व्यक्ति
उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के सबसे अमीर इंसान का ताल्लुक देश के लगभग हर आम आदमी से है। इनके प्रोडक्ट हर रोज करोड़ों घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं। हम बात कर रहे हैं घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाले मुरलीधर ज्ञानचंदानी की, वैसे उनके भाई विमल ज्ञानचंदानी उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं। मुरलीधर ज्ञानचंदानी कानपुर के रहने वाले हैं और उनकी संपत्ति का आकलन 183 अरब रुपये किया गया है। वहीं इनके भाई विमल ज्ञानचंदानी की संपत्ति 125 अरब रुपये के आसपास बताई जाती है। ऐसे में दोनों की कुल संपत्ति 300 अरब रुपए से अधिक है।